Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : बदायूं में RSS के जिला शारीरिक प्रमुख के घर में दस लाख की चोरी, मची खलबली

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 10:26 AM (IST)

    Stolen in Badaun बदायूं में आरएसएस के शारीरिक प्रमुख के घर में दस लाख की चोरी होने से खलबली मच गई। घर के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात निकाल लिए वहीं गृह स्वामिनी के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए।

    Hero Image
    Badaun News : बदायूं में RSS के जिला शारीरिक प्रमुख के घर में दस लाख की चोरी, मची खलबली

    बदायूं, जागरण संवाददाता। Stolen in Badaun : यूपी के बदायूं में आरएसएस (RSS) के जिला शारीरिक प्रमुख के घर से दस लाख की चोरी होने बाद खलबली मच गई। चोरों ने देर रात शहर के कोल्ड स्टोर स्वामी (Cold Store Owner) व आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख के घर धावा बोला। जहां वह घर में रखा करीब दस लाख रूपए का सामान लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलते ही कारोबारियों सहित अन्य लोगों में खलबली मची हुई हैं। हालांकि मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

    ताले तोड़ कर उड़ाया घर में रखा सामान

    बिसौली थाना क्षेत्र के दीपक टाॅकीज (Deepak Talkies) के पीछे वाली गली में रहने वाले आरएसएस के जिला प्रमुख व कोल्ड स्टोरी स्वामी मुनीश मिश्रा मंगलवार को दर्शन करने वृंदावन (Vrindavan) गए थे।जबकि उनका बड़ा बेटा माधव अपनी पत्नी सहित ससुराल गया था।घर में उनका छोटा बेटा मनु और मुनीश की पत्नी ही बचे थे।रात करीब 11 बजे मनु भी घर पर बाहर से ताला डालकर पास में हो रहे खाटू श्याम भगवान के जागरण में शामिल होने चला गया।

    घर की अलमारी रखे जेवरात लेकर भागे

    इसी दौरान चोर घर के दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे।आवाज सुनकर मुनीश की पत्नी कीर्ति ने समझा कि उनका बेटा मनु आया होगा।चोरों ने घर की अलमारी में रखे जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर लिए।काफी देर तक कोई हलचल न होने पर कीर्ति उठकर अपने कमरे से बाहर आई तो चोर भाग खड़े हुए।

    गृह स्वामिनी ने मचाया शोर, बोलीं थे दो चोर

    उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन तब तक वह भागकर निकल चुके थे। सूचना पर उनका बेटा मनु भी मौके पर पहुच गया।कीर्ति ने बताया कि दो चोर थे। सुबह पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।