बदायूं डिपो में 25 महिला परिचालक देगीं ड्यूटी, बदायूं से बरेली, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद और आगरा रूट पर किया तैनात
बदायूं डिपो में महिला कंडक्टरों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है जिन्हें कम दूरी की बसों में तैनात किया गया है। जुलाई में भर्ती हुईं इन महिला परिचालकों को बदायूं-बरेली और बदायूं-मुरादाबाद जैसे रूटों पर ड्यूटी दी गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक ने बताया कि महिला कंडक्टरों में काफी उत्साह है और उन्हें किसी भी दिक्कत होने पर अधिकारियों को बताने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, बदायूं । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बदायूं डिपो में महिला परिचालकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, उन्हें कम दूरी की बसों में लगाया गया है। महिला परिचालकों की भर्ती जुलाई महीने में हुई थी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए परिवहन निगम की बसों में कोशिशें की जा रही हैं।
कुछ वर्षों पहले तक निगम में सिर्फ पुरुष परिचालक की भर्ती होती थी लेकिन हाईटेक व्यवस्था होने के बाद शासन स्तर पर इस बात को मंजूर किया गया कि क्यों न राज्य सड़क परिवहन निगम में महिला परिचालकों की भर्ती की जाए। इस नई व्यवस्था के तहत बदायूं डिपो के लिए जुलाई महीने में महिला परिचालकों की भर्ती की गई थी।
बदायूं डिपो में 25 महिला परिचालकों ने किया था आवेदन
बदायूं डिपो को 25 महिला परिचालकों ने आवेदन किया था। सभी का चयन भी हो गया था लेकिन उनमें से 20 महिला परिचालकों ने ही आमद कराई थी जबकि पांच महिला परिचालकों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। ड्यूटी पर आने के लिए इनको भी चेतावनी पत्र जारी किया गया था, इसके तहत अब उन पांच महिला परिचालकों ने भी ज्वाइन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।