Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है, ओटीपी बताओ... नंबर बताते ही अकाउंट से कट गए 76 हजार रुपये

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:03 PM (IST)

    बदायूं में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर उससे ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। जिसके बाद महिला के खाते से 76 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोगों को ओटीपी साझा न करने की सलाह दे रही है।

    Hero Image
    ओटीपी नंबर बताते ही मह‍िला के साथ हो गई ठगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बदायूं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि किसी को अपना ओटीपी नंबर, खाता नंबर, पासवर्ड आदि न बताएं। उनके साथ साइबर ठगी हो सकती है। इसके बावजूद एक महिला साइबर ठगों को ओटीपी नंबर बता गई और फिर उसके खाते से 76 हजार रुपये की ठगी हो गई। उसने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कबूलपुरा निवासी रेशमा पत्नी मोहम्मद अनीस का कहना है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था और फिर बाद में व्हाट्सएप कॉल भी आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। इससे उनका सारा रुपया डूब जाएगा। इसे दोबारा से चालू कराने के लिए तुरंत आवेदन करें।

    रेशमा साइबर ठगों की बातों को समझ नहीं पाई और ठगों के बताए अनुसार उसने ओटीपी नंबर बता दिया। फिर क्या चार बार में उसके खाते से 76,860 निकाल लिए गए। जब रेशम के मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आए, तो उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

    इंस्पेक्टर क्राइम गुरदेव सिंह ने बताया कि लगातार समझाया जा रहा है कि कोई ओटीपी नंबर ना बताएं लेकिन इसके बावजूद महिला ओटीपी नंबर बता गई और उसके खाते से ठगी हो गई। इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- OTP पूछा फ‍िर Whatsapp पर भेजा ल‍िंक, क्‍ल‍िक करते ही बैंक अकाउंट से कट गए एक लाख 16 हजार रुपये