Badaun News: खर्च के लिए घरवालों ने नहीं दिए रुपये, 22 साल के बेटे ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
बदायूं के नेकपुर और शेखूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक कार्तिक गुप्ता ककराला का निवासी था। परिजनों के अनुसार पैसे न मिलने पर वह घर से नाराज होकर निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, सिलहर। नेकपुर और शेखूपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच शनिवार रात एक युवक ने इस बात से नाराज होकर ट्रेन से कटकर जान दे दी कि उसको स्वजन ने खर्चे के लिए रुपये नहीं दिए थे। वह अपने घर से नाराज होकर निकल आया था। रातभर स्वजन उसे तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार शाम उसके शव की पहचान हुई। तब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू की।
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड नंबर छह निवासी 22 वर्षीय कार्तिक उर्फ लव गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता ने शनिवार रात करीब 11 बजे नेकपुर और शेखूपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को दी और उसके शव को ट्रेन में ले जाकर शेखूपुर रेलवे स्टेशन पर रखवा दिया।
बाद में पहुंची पुलिस ने उसे मोर्चरी में रखवा दिया था और उसकी पहचान के लिए आसपास इलाके में सूचना प्रसारित कर दी गई लेकिन रविवार दोपहर बाद तक उसका नाम पता नहीं चला।
इधर शाम को करीब छह बजे उसके स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने शव को देखकर उसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक स्वजन ने बताया कि कार्तिक गुप्ता शनिवार शाम को खर्चे के लिए कुछ रुपये मांग रहा था। जब स्वजन ने उसे रुपये नहीं दिए तो वह घर से नाराज होकर चला आया और उसने देर रात कॉल करके बताया कि वह नजदीकी बाग में पड़ा मिलेगा। इससे स्वजन रात भर उसे बाग और आसपास इलाके में तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार शाम को उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह पोस्टमार्टम हाउस आए। चौकी इंचार्ज गौरव कुमार ने बताया कि युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।