Badaun News: बंदर भगाते समय हाईटेंशन लाइन से छू गया स्टील का पाइप, 14 वर्षीय बालक की मौत
बदायूं के जरीफनगर में एक दुखद घटना घटी बंदरों को भगाते समय एक छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। 14 वर्षीय मयंक यादव जो कक्षा सात का छात्र था छत पर बंदरों को भगाने गया था। इस दौरान स्टील का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया जिससे उसे करंट लग गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र में दहगवां चौराहे पर बुधवार सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कक्षा सात के छात्र की मृत्यु हो गई। 14 वर्षीय मयंक यादव पुत्र विजय यादव बिल्सी के बाबा इंटरनेशन स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। उसके पिता पुलिस विभाग में तैनात हैं और वह दो भाइयों में छोटा था।
छत पर आया था बंदरों का झुंड
बुधवार सुबह अचानक बंदरों का झुंड उनकी छत पर आ गया। इससे मयंक स्टील का पाइप लेकर बंदरों को भगाने के लिए छत पर चला गया। बताया जा रहा है कि वह बंदरों को भगा रहा था। तभी अचानक स्टील का पाइप बराबर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू हो गया, जिससे छात्र को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया।
डॉक्टरों ने मृत घाेषित किया
स्वजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। छात्र के पिता ड्यूटी से आ रहे हैं। उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।