Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर हमलावर हुए शिवपाल सिंह यादव: बोले- विधायक कब्जा रहे जमीन, अखिलेश बनेंगे अगले सीएम

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 11:57 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने बदायूं में सपा व्यापार सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने भाजपा विधायकों पर गरीबों की जमीन पर कब्जा करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    समाजवादी पार्टी के नेता हैं शिवपाल सिंह यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को बदायूं में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने समाजवादी व्यापार सभा के एक कार्यालय का उद्घाटन किया। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रचित गुप्ता के कार्यालय उद्घाटन के दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सपा के व्यापार सभा कार्यालय का किया शुभारंभ, बोले - 2027 में अखिलेश बनेंगे सीएम

     

    शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि बिल्सी से जो विधायक हैं, वह गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उनका लेखपाल भाई भी यही काम कर रहा है। दातागंज में भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां से जो चुनाव लड़े थे वह चंदा एकत्र करने आए और चंदा लेकर चले गए। शिवपाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग का सपा सम्मान करती है और उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

     

    शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि जनता भाजपा का चेहरा पहचान चुकी है। अब 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। व्यापार सभा के कार्यालय के उदघाटन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सांसद आदित्य यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, मोहित पांडेय उपस्थित रहे।