Bulldozer Action: यूपी में अतिक्रमण ढहाने गए बुलडोजर के आगे लेट गया युवक, हंगामे के बाद तोड़फोड़
बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उलैहता नगला में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार शाम हंगामा हुआ। दातागंज तहसील से लेखपाल जेसीबी लेकर पहुंचे जिसका विरोध मकान मालिक और उनके परिजनों ने किया। एक युवक जेसीबी के आगे लेट गया और बेहोश हो गया। इसके बाद परिजनों ने लेखपाल के वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस के पहुंचने पर भी परिजन हंगामा करते रहे।

जागरण संवाददाता, बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उलैहता नगला में गुरुवार शाम अतिक्रमण ढहाने को लेकर हंगामा हो गया। शाम साढ़े चार बजे दातागंज तहसील से दो लेखपाल जेसीबी लेकर गांव पहुंचे थे लेकिन मकान मालिक और उसके स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया।
उसका भतीजा जेसीबी के आगे लेट गया जो किसी तरह बेहोश हो गया। इसके बाद में स्वजन ने लेखपाल के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। काफी देर तक स्वजन हंगामा करते रहे। इस पर थाना पुलिस पहुंच गई।
स्वजन युवक अस्पताल नहीं ले गए। वह युवक को जेसीबी से कुचलने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन युवक के शरीर पर कोई खरोंच तक नहीं आई। पुलिस देर शाम तक गांव में मौजूद रही। इसकी सूचना पर एसडीएम पहुंचे और जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।