Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budaun News: प्रशासन ने पांच बीघा में धान और गन्ने की फसल पर चलवाया ट्रैक्टर, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

    By Kamlesh Kumar SharmaEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:18 PM (IST)

    सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूदेनगर के मजरा बरसुआ में तहसील प्रशासन ने पांच बीघा धान और गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा था जिसे कब्जामुक्त कराया गया जबकि जमीन के कब्जाधारक की शिकायत है कि बिना किसी नोटिस के फसल नष्ट करा दी गई।

    Hero Image
    सदर तहसील प्रशासन ने ग्राम पंचायत दूदेनगर में पांच बीघा धान और गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूदेनगर के मजरा बरसुआ में तहसील प्रशासन ने पांच बीघा धान और गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा था, जिसे कब्जामुक्त कराया गया, जबकि जमीन के कब्जाधारक की शिकायत है कि बिना किसी नोटिस के फसल नष्ट करा दी गई। खेत का मामला अपर आयुक्त बरेली के न्यायालय में लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब तहसीलदार अजीत यादव, लेखपाल दुर्गपाल रविवार को ट्रैक्टर और हैरो लेकर पहुंचे थे। ट्रैक्टर और हैरो चलवाकर फसल को नष्ट कराकर पांच बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। जमीन पर कब्जाधारक नरेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर तहसील प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के फसल बर्बाद कराने और विरोध करने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

    यह भी अवगत कराया है कि जमीन का मामला बरेली में अपर आयुक्त तृतीय के न्यायालय में चल रहा है। इस संबंध में एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने बताया कि पांच बीघा जमीन 1976 से अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम दर्ज है। बताया कि उनकी अदालत में यह मामला चल रहा था, जमीन को कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया था। इसी क्रम में जमीन खाली कराई गई है।