बदायूं सड़क हादसे में दंपती की मौत... पहले पत्नी ने तोड़ा दम फिर अस्पताल में घायल पति की मौत
बदायूं में बरेली-मथुरा हाईवे पर खाटू श्याम मंदिर के पास एक दुखद घटना घटी। एक बोलेरो कार की टक्कर में एक महिला वीरावती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति वीरेंद्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना तब हुई जब वे अपने बेटे के साथ बाइक पर बदायूं आ रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। बरेली-मथुरा हाईवे पर खाटू श्याम मंदिर के नजदीक एक कार की टक्कर से महिला की मृत्यु के बाद पति ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत वीरावती, उनके पति वीरेंद्र और बेटा मुनीश शनिवार दोपहर बाइक पर बदायूं आ रहे थे। तभी खाटू श्याम मंदिर के नजदीक एक बोलेरो कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वीरवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
मुनीश और उसके पिता वीरेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था, जहां से उन्हें बरेली ले जाया गया लेकिन रात उपचार के दौरान वीरेंद्र की मृत्यु हो गई। रविवार दोपहर पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करा दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।