Badaun News: पुलिस दबिश से भागे किसान शाकिर अली की खेत में गिरकर मौत, स्वजन ने लगाया मारपीट का आरोप!
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश के डर से भागे शाकिर अली की खेत में गिरने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शाकिर को उठाया और मारपीट की जिससे डरकर भागते समय यह हादसा हुआ। शाकिर अली के तीन छोटे बच्चे हैं और वह खेती करते थे। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सेमरमई में सोमवार रात पुलिस से डरकर भागे 45 वर्षीय शाकिर अली पुत्र मोहम्मद अली की खेत में गिरकर मृत्यु हो गई। वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। स्वजन का आरोप है कि सोमवार रात बिनावर थाना पुलिस की दो गाड़ियां भरकर आई थीं। सभी पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों को तलाश कर रहे थे।
पुलिस ने शाकिर अली को भी उठाया था
पुलिस ने शाकिर अली को भी उठाया था। पहले उन्हें हड़काया फिर मारपीट भी की। इससे वह डर की वजह से वहां से भाग खड़े हुए और कुछ ही दूरी पर खेत में जाकर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जब इसके बारे में स्वजन को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए और उनके शव को उठाकर घर ले आए। उनके परिवार में कोहराम मच गया।
अभी उन्होंने किसी से शिकायत नहीं की है लेकिन पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगा रहे हैं। शाकिर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह खेती करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।