Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: पुलिस दबिश से भागे किसान शाकिर अली की खेत में गिरकर मौत, स्वजन ने लगाया मारपीट का आरोप!

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:52 AM (IST)

    बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश के डर से भागे शाकिर अली की खेत में गिरने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शाकिर को उठाया और मारपीट की जिससे डरकर भागते समय यह हादसा हुआ। शाकिर अली के तीन छोटे बच्चे हैं और वह खेती करते थे। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सेमरमई में सोमवार रात पुलिस से डरकर भागे 45 वर्षीय शाकिर अली पुत्र मोहम्मद अली की खेत में गिरकर मृत्यु हो गई। वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। स्वजन का आरोप है कि सोमवार रात बिनावर थाना पुलिस की दो गाड़ियां भरकर आई थीं। सभी पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों को तलाश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शाकिर अली को भी उठाया था

    पुलिस ने शाकिर अली को भी उठाया था। पहले उन्हें हड़काया फिर मारपीट भी की। इससे वह डर की वजह से वहां से भाग खड़े हुए और कुछ ही दूरी पर खेत में जाकर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जब इसके बारे में स्वजन को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए और उनके शव को उठाकर घर ले आए। उनके परिवार में कोहराम मच गया।

    अभी उन्होंने किसी से शिकायत नहीं की है लेकिन पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगा रहे हैं। शाकिर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह खेती करते थे।