Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रैक्टर, किसान की दबकर दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:29 PM (IST)

    बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शिकरापुर गांव के पास एक ट्रैक्टर खाई में पलटने से एक किसान की मृत्यु हो गई। किसान ट्रैक्टर को मरम्मत के लिए शहर ला रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार ट्यूबवेल की पाइपलाइन के गड्ढे के कारण हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रैक्टर, दबकर किसान की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सिलहरी। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह शिकरापुर गांव के नजदीक अचानक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, जिसके नीचे किसान दब गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में पहुंची पुलिस ने हाइड्रा बुलाकर ट्रैक्टर को उठवाकर अलग कराया। उसके बाद किसान के शव को नीचे से निकाला गया। दोपहर के समय उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव मोंगर निवासी 56 वर्षीय किसान महेश पटेल खेतीबाड़ी करते थे। उनका ट्रैक्टर खराब हो गया था। उसकी मरम्मत होने को थी। इससे वह बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपना ट्रैक्टर लेकर शहर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर लेकर शिकरापुर गांव से निकले थे। तभी उन्होंने किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अपना ट्रैक्टर साइड में लिया। वहां पर एक बड़ा गड्ढा था। उसके ऊपर सूखी हुई घास पड़ी थी, जिससे उन्हें गड्ढा दिखाई नहीं दिया और ट्रैक्टर का पहिया उसमें चला गया, जिससे ट्रैक्टर खाई में पलट गया और वह उसके नीचे दब गए। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    हादसे के दौरान उधर से गुजर रहे लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस भी वहां पहुंच गई। तब तक वहां तमाम लोग एकत्र हो गए। उन्होंने ट्रैक्टर को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इससे पुलिस ने हाइड्रा को बुलवाया और ट्रैक्टर को उठवाकर अलग हटाया गया। किसान को नीचे से निकाला गया और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर किसान के स्वजन भी वहां पहुंच गए।

    दोपहर बाद किसान के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। स्वजन उनके शव को अपने घर ले गए हैं। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर के समय एक ट्रैक्टर पलट गया था, जिससे दबकर एक किसान की मृत्यु हुई है। उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

    ट्यूबवेल की पाइपलाइन का गड्ढा बना हादसे की वजह

    ग्रामीणों के मुताबिक जिस जगह पर हादसा हुआ था। वहां पर एक बड़ा गड्ढा था और वह गड्ढा ट्यूबवेल की पाइपलाइन से हो गया था। उसके ऊपर सूखी घास डाल दी गई थी लेकिन वह गड्ढा नहीं पाटा गया था, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। अगर वहां गड्ढा पाट दिया गया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।