MNREGA Scam Badaun: मनरेगा घोटाले में एपीओ, प्रधान और तकनीकि सहायक समेत 5 पर मुकदमा, DM ने दिए सख्त आदेश
बदायूं जिले में मनरेगा कार्यों में हुए घोटाले पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दैनिक जागरण की खबर के बाद म्याऊं विकास खंड की ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले में मनरेगा कार्यों में चल रहे घोटाले में पहली बार सख्त कार्रवाई हुई है। दैनिक जागरण ने 23 से 26 अगस्त तक म्याऊं विकास खंड की ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू के ऐसे कार्य की पोल खोली, जिसका बिना कार्य कराए ही भुगतान करा लिया गया था।
1,10124 रुपये के घोटाले के मामले में दूसरे ही दिन महिला मेठ की सेवा समाप्त की गई थी। जबकि प्रधान, सचिव और तकनीकि सहायक से रिकवरी के आदेश हुए थे।
सीडीओ ने फाइल की थी तलब
सीडीओ ने इस मामले की फाइल तलब कर अवलोकन किया और कार्रवाई के लिए फाइल डीएम को सौंपी थी।
डीएम ने दिए सख्त आदेश
डीएम अवनीश कुमार राय ने प्रधान, सचिव, मेठ और तकनीकि सहायक के अलावा एपीओ मनरेगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। शनिवार को बीडीओ मनीष सिंह ने सभी पांच दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।