Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं टाइफाइड और मलेरिया के मरीज, मच्छरों के बचाव का इंतजाम हो रहा फेल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:37 AM (IST)

    बदायूं में बारिश और धूप के चलते लोग बीमार हो रहे हैं जिनमें टाइफाइड के लक्षण अधिक दिख रहे हैं। मच्छरों के नियंत्रण के प्रयास कम होने से डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है। ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और जांच में टाइफाइड और मलेरिया की पुष्टि हो रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान अप्रभावी साबित हो रहा है।

    Hero Image
    तेजी से बढ़ रहे टाइफाइड और मलेरिया के मरीज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बारिश और धूप के बीच लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। बुखार के अधिकांश मरीजों में टाइफाइड के लक्षण देखे जा रहे हैं। जिम्मेदारों की तमाम कोशिशों के बावजूद मच्छरों से बचाव के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं, जिससे डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है। ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपीडी में इन दिनों 1000 से 1200 तक प्रतिदिन मरीजों के पर्चा बना रहे हैं। सर्वाधिक मरीज फिजिशियन चिकित्सक के पास पहुंच रहे। इसमें अधिकतर वायरल से पीड़ित हो रहे हैं। चिकित्सकीय परामर्श में टाइफाइड में मलेरिया के लक्षण दिखने पर रक्त नमूनों की जांच कराई जा रही है।

    जांच में अधिकतर मरीजों में टाइफाइड में मलेरिया बुखार की पुष्टि हो रही है। जिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब में प्रतिदिन ढाई सौ के करीब जांच होती हैं। मलेरिया टाइफाइड और डेंगू के मरीजों की जांच करीब डेढ़ सौ तक रहती है। इसमें से प्रतिदिन 8 से 10 मरीज मलेरिया के और 6 से 7 मरीज टाइफाइड के मिल रहे हैं।

    संचारी रोग नियंत्रण अभियान साबित हो रहा नाकाफी

    शहर से लेकर गांव तक मच्छरों की बढ़ती तादाद यह बता रही है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान नाकाफी साबित हो रहा है। मलेरिया विभाग ने अन्य विभागों के साथ मिलकर संचारी रोग के नियंत्रण के लिए छिड़काव करने जलवायु की स्थिति से निपटने की तैयारी है।

    इसके लिए शहर में नगर पालिका और गांव में पंचायती राज विभाग को यह काम करने की जिम्मेदारी दी थी। शहर में मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव और पार्किंग नहीं दिख रही है गांव में भी ऐसा ही हाल है।

    comedy show banner