Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    88 वर्षीय एथलीट इलमचंद ने एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटका गोल्ड... 22 देशों के एथलीट ले रहे भाग

    By Manoj Kalina Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 12:23 PM (IST)

    रंछाड गांव के 88 वर्षीय एथलीट इलमचंद तोमर ने चेन्नई में एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोल वाल्ट में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तिहरी कूद और ऊंची कूद में कांस्य और रजत पदक भी जीते। इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है। यह चैंपियनशिप चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जिसमें 22 देशों के एथलीट भाग ले रहे हैं।

    Hero Image

    पदक विजेता इलम चंद तोमर। सौ. स्वजन

    संवाद सूत्र, जागरण, बिनौली (बागपत)। रंछाड़ गांव के 88 वर्षीय एथलीट इलमचंद तोमर ने चेन्नई में चल रही एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को पोल वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
    तमिलनाडु के चेन्नई शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 6 नवंबर से 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 22 देशों के तीन हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप में रंछाड़ गांव के एथलीट इलमचंद तोमर ने गुरुवार को 85 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग पोल वाल्ट स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने चैंपियनशिप में देश के लिए तिहरी कूद व ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य व रजत पदक जीते हैं। पदक जीतने पर मास्टर पवन, पूरन सिंह, सुरेश, महावीर सिंह, ओमवीर सिंह, अवनीश तोमर, देवेंद्र प्रधान, समरपाल प्रधान, सुधीर तोमर, श्याम सिंह, वीरेंद्र, कृष्ण शर्मा आदि ने खुशी जताई है।