सेना का अफसर बनकर बड़ी अजीब हरकत कर रहा था ये शख्स, फर्जी ID भी हुई बरामद
बागपत में एक युवक को मैट्रिमोनियल साइटों पर फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर युवतियों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी कुलदीप उर्फ नवीन सिंह बुलंदशहर का निवासी है। उसने 20 से अधिक युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगा और उनसे 2.73 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, बागपत। शादी डाट काम, जीवनसाथी और मैट्रीमोनियल साइट पर खुद को सेना का मेजर, कर्नल आदि बताकर युवतियों से लाखों रुपये से ठगी करने वाले बुलंदशहर के एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से अधिकारियों की फर्जी आइडी बरामद हुई है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल गया है।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक बड़ौत की एक युवती ने साइबर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि एक युवक ने जीवनसाथी और मैट्रीमोनियल साइट पर सैन्य अधिकारी की फेक आइडी बनाकर खुद को सेना में मेजर बताकर अपना प्रोफाइल अपलोड कर रखा था।
शादी के संंबंध में बातचीत करने पर आरोपित ने उससे 2.73 लाख रुपये की ठगी की। वहीं पुलिस जांच में आरोपित कुलदीप उर्फ नवीन सिंह निवासी ग्राम जिनमाई, थाना छतारी (बुलंदशहर) को गिरफ्तार किया गया। उसने जानकारी दी कि सेना के मेजर, कर्नल, लेफ्टिनेंट आदि की अपनी नवीन सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर शादी डाट काम समेत अन्य साइटों पर अपलोड की थी।
इसके बाद शादी का झांसा देकर युवतियों से रुपये की ठगी करता था। 20 से अधिक युवतियों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपित ने गृह मंत्रालय का भी अपना कार्ड बनवा रखा था।
आरोपित के पास से दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड, दो पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो डेविड कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, एक आइडी (मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स) 1,610 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इस कार्य में उसका सहयोग किसने किया है, पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।