Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इमाम की पत्नी और दो मासूम बेटियों का कत्ल, मस्जिद परिसर में लहूलुहान हालत में मिले शव

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 04:51 PM (IST)

    Baghpat News : बागपत के गांगनौली गांव में इमाम की पत्नी और दो बेटियों की हत्या से सनसनी फैल गई। मस्जिद परिसर स्थित घर में तीनों के शव लहूलुहान हालत में मिले। इमाम इब्राहिम उस समय देवबंद गए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image

    घटना की जांच को मौके पर पहुंची बागपत पुलिस। 

    संवाद सूत्र, जागरण (बागपत)। मस्जिद परिसर में बने घर में इमाम की पत्नी और उनकी दो बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। तीनों के शव एक कमरे में लहूलुहान हालत में मिले। वारदात के समय इमाम देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में गए थे। पुलिस शवों को उठाने लगी तो आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। समझाने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राजफाश के लिए टीमें गठित की हैं।
    जिला शामली में कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी इब्राहिम गांव गांगनौली में स्थित शेखों वाली बड़ी मस्जिद में चार साल से इमाम हैं, वह अपनी 30 वर्षीय पत्नी इसराना, पांच वर्षीय बेटी सोफिया व दो वर्षीय सुमैया के साथ मस्जिद परिसर में बरामदे के ऊपर बने एक कमरे में रहते हैं। इसराना घर पर ही आसपास के बच्चों को पढ़ाती थीं। शनिवार सुबह इब्राहिम देवबंद गए थे।
    शनिवार दोपहर बाद लगभग ढाई बजे बच्चे पढ़ने के लिए इमाम के घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद था। बच्चों ने दरवाजा खोला तो उनकी चीख निकल गई। वे नीचे की ओर भागे और गली में शोर मचाया। मस्जिद में लोगों का जमावड़ा लग गया। दोनों बच्चियों के लहूलुहान शव एक चारपाई और इसराना का शव फर्श पर पड़ा था। इसराना का सिर किसी भारी वस्तु से कूच रखा था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे। दोनों बच्चियों की हत्या भी धारदार हथियार से की गई।
    दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह, सीओ विजय कुमार, एसडीएम भावना सिंह, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान, एसपी सूरज कुमार राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने इमाम के आने और घटना के राजफाश की मांग की। लोगों ने पुलिस से हाथापाई भी कर दी। लगभग पांच बजे लोग माने और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
    पुलिस ने मस्जिद में लगे दो सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। साढ़े पांच बजे इमाम इब्राहिम घर पहुंचे। पुलिस इमाम और गांव के चौकीदार को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। डीआइजी ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में गठित टीमों ने जांच शुरू कर दी है। शक है कि हत्याकांड में कोई नजदीकी हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें