UP News : पहले सिर में सिलेंडर मारा, फिर फावड़े से काटा, संबंध बनाने के विरोध पर किशोरी की हत्या
Baghpat News बागपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 14 वर्षीय लड़की की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की ने संबंध बनाने का विरोध किया था जिसके बाद आरोपित ने गुस्से में आकर पहले सिलेंडर से सिर पर वार किया और फिर फावड़े से हमला कर उसकी जान ले ली।

संवाद सूत्र, जागरण, छपरौली (बागपत)। संबंध बनाने का विरोध करने पर 14 साल की किशोरी की सिर में सिलेंडर मारकर और फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई। आरोपित रिश्ते का चचेरा भाई है। उसने किशोरी के घर में ही गड्ढा खोदकर शव को दबाने का प्रयास किया, लेकिन बीच में ही आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। घटना में मुख्य आरोपित और उसके दो अन्य साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला के पति की चार महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। वह अपनी एक नाबालिग बेटी और तीन छोटे बेटों के साथ घर पर रहती है। महिला का घर गांव के बाहरी छोर पर है। बुधवार को महिला चारा लेने और उसके तीनों बेटे गांव में ही स्कूल बए थे। 14 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी और उसके रिश्ते के चचेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
बुधवार दोपहर आरोपित किशोरी के घर पहुंचा और संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन किशोरी इसका विरोध करने लगी। गुस्से में आकर आरोपित ने पांच किलोग्राम का सिलिंडर किशोरी के सिर में मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। आरोपित ने फावड़े से किशोरी पर कई वार किए, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपित ने कमरे में ही फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को उसमें धकेल दिया और मिट्टी डाल दी, लेकिन शव पूरी तरह जमीन में नहीं दबा पाया। आरोपित ने उसके ऊपर कुछ लकड़ियां डाल दीं और किशोरी की मां के आने के डर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। लगभग दो बजे किशोरी की मां खेत से घर पहुंची। उसने शोर मचाते हुए पड़ोस के लोगों को सूचना दी। पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। माना जा रहा है कि इस घटना में आरोपित के दो और साथी भी शामिल रहे हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि किशोरी और उसके रिश्ते के चचेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। संबंध बनाने का विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया और शव दबाने का प्रयास किया। मुख्य आरोपित और उसके दो साथियों से पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।