Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: हाईवे पर बाइक-साइकिल की टक्कर में वृद्ध की मौत, परेड के लिए लाइंस जा रहे दो पुलिसकर्मी घायल

    By Kapil KumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:52 PM (IST)

    दोघट थाने के हेड कांस्टेबल अनुज व कांस्टेबल गौरव शुक्रवार सुबह परेड में शामिल होने के लिए रिजर्व पुलिस लाइंस जा रहे थे। गौरीपुर जवाहर नगर में हाईवे के कट के पास पहुंचे उसी समय वहां से इसी गांव के 65 वर्षीय चरने साइकिल से गुजरे। अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक व साइकिल आपस में टकरा गई। वें तीनों हाईवे पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

    Hero Image
    साइकिल सवार वृद्ध की मौत और बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घायल हुए।

    बागपत, जागरण संवाददाता: ग्राम गौरीपुर जवाहर नगर में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बाइक व साइकिल आपस में टकरा गई। इसमें साइकिल सवार वृद्ध की मौत और बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घायल हुए।

    दोघट थाने के हेड कांस्टेबल अनुज व कांस्टेबल गौरव शुक्रवार सुबह परेड में शामिल होने के लिए रिजर्व पुलिस लाइंस जा रहे थे। गौरीपुर जवाहर नगर में हाईवे के कट के पास पहुंचे, उसी समय वहां से इसी गांव के 65 वर्षीय चरने साइकिल से गुजरे। अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक व साइकिल आपस में टकरा गई। वें तीनों हाईवे पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों ने चरने को मृत घोषित तथा दोनों पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार कर मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा वृद्ध के शव को कब्जे में लिया। 

    उधर, कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि हादसे में किसी की लापरवाही या गलती नहीं है। आपस में टकराने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत व बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल हुए है।