यूपी के इस जिले में युवक की हत्या के बाद बोले लोग- 50 साल से गांव में नहीं हुई ऐसी घटना, मिट्टी में धंसा था चेहरा...
Baghpat News गांव फैजपुर निनाना में ज्वार के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया। घंटों बाद उसकी पहचान गांव के ही आकाश के रूप में हुई। दो दिन से युवक लापता चल रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गला एवं मुंह दबाकर हत्या की गई है।

जागरण संवाददाता, बागपत। फैजपुर निनाना गांव में आबादी क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर ज्वार के खेत में युवक की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका चेहरा गीली मिट्टी में धंसा मिला। शक है कि हत्या करने के बाद युवक के सिर व गर्दन पर पैर रखकर कातिल खड़े हुए होंगे। पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
घर से भोजन के बाद रात को गया था बाहर
बागपत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फैजपुर निनाना निवासी अनुसूचित जाति का 24 वर्षीय आकाश उर्फ काला पुत्र प्रेम चंद हरियाणा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसने कई माह से नौकरी छोड़ रखी थी। वह 26 अगस्त की रात करीब नौ बजे घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 27 अगस्त की शाम करीब 7.30 बजे तक गांव में घूम रहा था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे एक महिला खेत में गई तो उसे लाला जगदीश जैन की कालोनी से करीब 100 मीटर की दूरी पर ज्वार के खेत में युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
आकाश का चेहरा गीली मिट्टी में धंसा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था तथा करीब चार मीटर की दूरी पर बेल्ट पड़ी थी। वहीं, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया।
पीड़ित स्वजन का आरोप है कि आकाश की मुंह व गला दबाकर हत्या की गई है। उसके सिर व गर्दन पर खड़े होकर मिट्टी में चेहरा दबाया गया है। उनकी किसी से रंजिश नहीं है, लेकिन रुपये के लेनदेन को लेकर जरूरी एक युवक आकाश से बातचीत कर रहा था। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
नलकूप पर मिले खून के निशान
ग्रामीणों का कहना है कि घटना स्थल के निकट नलकूप है, जिस पर खून के निशान दिखाई दिए। शक है कि कातिलों ने वहां पर भी आकाश के साथ मारपीट की है। ऐसा भी हो सकता है कि कातिल आकाश से हुई हाथापाई में चोटिल हो गया हो।
जान बचाने का खूब किया प्रयास
जहां पर आकाश का शव मिला वहां पर ज्वार टूटी, मिट्टी और घास उथल-पथल मिली। लोगों का कहना है कि हादसा स्थल से प्रतीत होता है कि आकाश ने अपनी जान बचाने का खूब प्रयास किया, यानी कातिलों से अपने बचाव में हाथापाई की। पर कातिलों की संख्या अधिक होने की वजह से आकाश अपनी जान नहीं बचा सका।
परिवार में मचा कोहराम
प्रेम चंद के चार बेटे और तीन बेटी हैं। ये सभी अविवाहित हैं। ग्रामीण बताते हैं कि इससे पहले वर्ष 2018 में गांव में एक युवक की हत्या हुई थी। उससे पहले की बात करें तो वर्ष 2007-2008 में घटना हुई थी, लेकिन जिस तरह की यह घटना हुई है, पिछले 50 साल से ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। घटना से गांव में शोक है।
एएसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही पता चलेगा। हर बिंदु पर जांच चल रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।