नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, बागपत की कंपनियां होंगी शामिल, ट्रंप टैरिफ को मात देने की भी है तैयारी
Baghpat News बागपत की आठ कंपनियों का चयन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए हुआ है। नोएडा में होने वाले इस ट्रेड शो में गृह सज्जा के उत्पाद और जिले के अन्य सामान प्रदर्शित किए जाएंगे। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बागपत का शहद और ज्वेलरी भी प्रदर्शित होंगे। उद्यमियों को इस ट्रेड शो से काफी उम्मीदें हैं।

जहीर हसन, बागपत। नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के खरीदार भाग लेंगे। इसमें एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गृह सज्जा के उत्पाद समेत जिले के विभिन्न उत्पाद चमकेंगे। प्रदर्शन व बिक्री होगी तथा विदेशी खरीदारों से मुलाकात कर भविष्य के लिए निर्यात की भूमिका तय कर ट्रंप टैरिफ को मात देने की पटकथा लिखने का मौका मिलेगा।
नाेएडा में 25 से 29 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो में बागपत की आठ कंपनियों के उत्पादों का चयन हुआ है। एक जिला एक उत्पाद योजना के जीआइ टैग बेडशीट, पर्दे, तौलिया, कुशन कवर, कपड़े के बैग आदि होम फर्निशिंग के उत्पाद इस ट्रेड शो में धूम मचाएंगे।
बताते चलें कि एक जिला एक उत्पाद योजना के द्वितीय प्रोडकेक्ट के रूप में बागपत के बड़ौत का रिम-धुरा, एक्सल, नट बोल्ट, हुक व कल्टीवेटर, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो यानी समेत तमाम कृषि यंत्र शामिल हैं। इनमें कई आइटम को ट्रेड शो में शामिल होने की उम्मीद है।
ओडीओपी उत्पादों पर विशेष फोकस
ट्रेड शो में एक जिला एक उत्पाद योजना उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाकर वैश्विक खरीदारों से सीधे जोड़ा जाएगा। निर्यात तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ट्रेड शो में यूपी की सांस्कृतिक धरोहर की झलक मिलेगी व पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
ये उत्पाद भी मचाएंगे धूम
-ट्रेड शो में गृहसज्जा के उत्पादों के अलावा बागपत का शहद, ज्वेलरी, डेकोरेटिव एवं पैकेजिंग प्रोडक्ट चमकेंगे। ये वो उत्पाद हैं जो अमेरिका व यूरोप को निर्यात होते रहे हैं। मगर ट्रंप टैरिफ से 300 करोड़ के निर्यात के आर्डर निरस्त हो चुके हैं। दर्जनों देशों के सैकड़ों खरीदार आएंगे। जयदेव तोमर तथा लोकेश कुमार कहते हैं ट्रेड शो से ट्रंप टैरिफ को मात देने की राह खुलेगी।
इन कंपनियों का चयन
उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी ने बताया कि रजनी हेड्रान, बंसल टेक्सटाइल, ऋषभ टेक्सटाइल, एम्ब्रोसिया बीकीपिंग, सिद्धनाथ इंटरनेशनल, खेकड़ा हैंडलूम, आकृति तथा कैरिवेल कपंनी का चयन इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए किया गया है। उद्यमियों को उम्मीद है कि ट्रेड शो से काफी उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।