Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News : मूसलधार बरसात में भरभराकर गिरी खेकड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की दीवार, दहशत में आए लोग

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:17 PM (IST)

    Baghpat News खेकड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की दीवार गिर गई। इससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना में दीवार के पास बंधे आठ मवेशियों में से छह की मौत हो गई जिससे दो पशुपालक भाइयों का लाखों का नुकसान हो गया।

    Hero Image
    मूसलधार बरसात में भरभराकर गिरी खेकड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की दीवार

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): मूसलधार बरसात में भरभराकर बुधवार रात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की दीवार गिर गई। इससे खलबली मच गई और लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया, लेकिन दीवार के पास बंधे आठ में से छह पशुओं की मौत हो गई। मवेशियों की मौत से दोनों भाइयों को करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ। लोगों ने पीड़ितों की आर्थिक मदद की मांग प्रशासन से की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम की बरसात का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन गांधी विद्यालय इंटर कालेज के पास संजीव व राजीव पुत्रगण ओमपाल के परिवार के लिए यह आफत बन गई। दोनों भाई जीविका के लिए पशुपालन कर दूध बेचकर गुजारा करते हैं।

    घर में जगह कम होने के कारण मवेशियों को मार्ग या फिर रेलवे स्टेशन की दीवार के पास बांधते थे। रोजाना की भांति बुधवार शाम को भी दोनों ने छह भैंस, एक गाय व एक बैल को रेलवे स्टेशन के पास दीवार के बराबर में बांध दिया था। रात में मूसलधार बरसात होने के कारण मवेशियों को वहां से हटा नहीं सके।

    बरसात रुकी तो अचानक से प्लेटफार्म की दीवार गिर गई। दीवार गिरने व मवेशियों की आवाज सुनकर सभी लोग आनन फानन में पहुंचे और मलबा हटाकर मवेशियों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन तीन भैंस की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिंदा मवेशियों को जैसे तैसे कर परिवार के लोगों ने बाहर निकाला और प्राइवेट पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया। इलाज के दौरान दो भैंस व बैल ने भी दम तोड़ दिया। एक भैंस व गाय की हालत चिंताजनक है।

    संजीव ने बताया कि इलाज करने आए डाक्टर ने दोनों मवेशियों के भी बचने की उम्मीद कम जताई है। दुधारू मवेशियों की मौत से परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। संजीव की मानें तो मवेशियों की मौत से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अगर बाकी दोनों मवेशी की मौत हुई तो नुकसान करीब नौ लाख रुपये का होगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मृत मवेशियों को बुलडोजर से जंगल में गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया।

    लोगों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गुहार एसडीएम से लगाई है। संजीव का कहना है कि परिवार के पेट पालने के लिए इन मवेशियों का ही सहारा था। अब परिवार के सामने लालन पालन की भी परेशानी बन जाएगी। वहीं डीएम अस्मिता लाल ने सूचना मिलने पर पीड़ित की मदद का आश्वासन दिया है।