Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News : बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हल्के वाहन भी बंद, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वन-वे व्यवस्था जारी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:09 PM (IST)

    Baghpat News जिले में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हल्के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वन-वे व्यवस्था जारी है। पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाने में जुटी है और अस्थायी कट बंद कराए गए हैं। भारी वाहनों का आवागमन 10 जुलाई की रात 12 बजे बंद किया गया था।

    Hero Image
    बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हल्के वाहन भी बंद

    जागरण संवाददाता, बागपत। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हल्के वाहन भी बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वन-वे व्यवस्था जारी है, यानी डिवाइडर के एक तरफ कांवड़िये तथा दूसरी ओर हल्के वाहन चल रहे हैं। पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी है। लोगों द्वारा खोले गए अस्थाई कट बंद कराए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से चल रही है। शिवरात्रि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए शुक्रवार देर शाम मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर हल्के वाहन भी बंद कर दिए गए हैं।

    अफसरों का मकसद है कि कांवड़िए भी चलें और आम नागरिकों को भी कोई दिक्कत न हो। इसी को देखते हुए हल्के वाहनों का आवागमन अभी सिर्फ इसी मार्ग पर बंद किया गया है। अन्य सभी मार्गों पर हल्के वाहन दौड़ रहे हैं। भारी वाहनों का आवागमन 10 जुलाई की रात 12 बजे से बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन 11 जुलाई की दोपहर 12 बजे से वाहन बंद किए गए थे।

    एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हल्के वाहन बंद किए गए हैं। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वन-वे व्यवस्था है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    मंदिर के बाहर आरएएफ और बम निरोधक दस्ता तैनात

    संवाद सूत्र, जागरण बालैनी। पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेले में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर आरएएफ और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया है। 21 से 24 जुलाई तक लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बैरिकेडिंग, रंगाई-पुताई, साफ सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मेले में दुकान लगाने आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है जो लगातार मंदिर की निगरानी कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और क्षेत्र के ग्रामीणों से श्रावणी मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है।