Baghpat Crime News: सुपारी के पैसे के लिए दोस्त बना दुश्मन, पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित गिरफ्तार
बागपत में सुपारी की रकम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने ही दूधिया विपिन उर्फ गोदू की हत्या कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपित रामवीर उर्फ भूरा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। रामवीर ने बताया कि उन्होंने नोएडा के एक बैंक मैनेजर की हत्या के लिए 18 लाख रुपये की सुपारी ली थी जिसमें से 5 लाख रुपये एडवांस मिले थे।

जागरण संवादददाता, बागपत। सुपारी के पांच लाख रुपये के बंटवारे के विवाद में दोस्त ने ही दूधिया विपिन उर्फ गोदू की हत्या की थी। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपित रामवीर उर्फ भूरा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा के एक बैंक मैनेजर की हत्या करने के लिए 18 लाख रुपये की सुपारी ली थी। बाद में मैनेजर की दूसरे गिरोह के बदमाशों ने हत्या की थी।
ग्राम संतोषपुर के दूधिया विपिन उर्फ गोदू की सात जुलाई की रात बागपत मावा भट्टी से घर लौटते समय रास्ते में हत्या की गई थी। आठ जुलाई की सुबह गन्ने के खेत में उसका शव मिला था। विपिन ने भाई आनंद ने अज्ञात व्यक्तियों में खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कातिलों का पता लगाने के प्रयास में लगी है।
सुपारी की रकम के बंटवारे के विवाद में दोस्त ने की थी दूधिया की हत्या
पुलिस ने शनिवार सुबह ग्राम बाघू रोड रजवाहे पटरी के निकट बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की तो आरोपित रामवीर उर्फ भूरा निवासी ग्राम बाघू पैर में एक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।
आरोपित रामवीर ने बताया कि विपिन उसका दोस्त था। नवंबर 2024 में नोएडा के एक बैंक मैनेजर की हत्या करने के लिए 18 लाख रुपये की सुपारी ली थी। पांच लाख रुपये एडवांस में मिल गए थे। पर मैनेजर की हत्या नहीं कर पाए थे। बाद में दूसरे गिरोह ने घटना की थी।
सुपारी के दिए रुपयों में से एक लाख हुए खर्च
सुपारी के पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये खर्च हो गए थे। शेष चार लाख रुपये विपिन के पास थे। विपिन उसके हिस्से के रुपये मांगने के बाद भी नहीं दे रहा था। इसको लेकर उनका विवाद हो गया था। इसी के चलते उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर विपिन की हत्या की है।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि आरोपित रामवीर को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके साथी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
तीन गोली चलाई, एक लगी
रामवीर ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर विपिन पर तीन गोली चलाई थी, इनमें से एक गोली विपिन को लगी थी। इससे पहले उनकी विपिन से हाथापाई हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।