Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में 35000 नोटिस जारी, लेकिन लोगों तक पहुंचे सिर्फ 561, अब जिले के 1081 बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी वोटर लिस्ट

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 09:30 PM (IST)

    बागपत में मतदाता सूची संशोधन के तहत 35,000 एसआईआर नोटिस जारी हुए, पर केवल 561 ही लोगों तक पहुंचे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले के स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, बागपत। एसआइआर के तहत अब तक 35 हजार लोगों को नोटिस जारी किए गए लेकिन लोगों तक 561 ही पहुंचे हैं। ये नोटिस उन लोगों को जारी किए जा रहे जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई। यानी वर्ष 2003 की मतदाता सूचियों में अपना नाम नहीं होने का सबूत नहीं दे पाए या दिया गया ब्योरा मैच नहीं हुआ। कोई पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे, इसके लिए रविवार को जिले के सभी 1081 बूथों पर वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाने एवं दिखाने तथा नई वोट बनवाने, कटवाने व शिफ्ट कराने के कार्य होंगे।

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को बूथों पर चलने वाले इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। जिन मतदाताओं की प्रविष्टियों में त्रुटि है, उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जा सके।

    सभी मतदाताओं से करेंगे अपील 

    बीएलओ बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे और सभी मतदाताओं से अपील करेंगे कि वे अपना नाम, पता व अन्य विवरण सावधानीपूर्वक जांच लें। किसी प्रकार की वर्तनी संबंधी त्रुटि, गलत पता या अन्य गलती पाई जाती है तो तत्काल दुरुस्त कराने के लिए संबंधित फार्म भरने की सलाह दी जाएगी।

    जिन पात्र नागरिकों का नाम सूची में नहीं, वह फार्म-6 भरकर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7 तथा किसी प्रकार की त्रुटि सुधार या स्थानांतरण के लिए फार्म-8 बूथ पर उपलब्ध रहेगा। जिन लोगों ने फार्म-6 में अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ते ही वे ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    प्रिंटेड वोटर आईडी कार्ड डाक से उनके पते पर भेजा जाएंगे। डीएम ने कहा कि लोग बूथों पर जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। उधर, शनिवार को भी बूथों पर बीएलओ ने एसआइआर संबंधी कार्य किया और लोगों की समस्या का समाधान कराया।