Baghpat News: एक अरब की ठगी, 14 महीने में रुपये डबल की स्कीम का झांसा देकर फंसाए यूपी के कई शहरों के युवा
Baghpat Crime News In Hindi पाबला बेगमाबाद के व्यक्ति पर एक अरब की ठगी का आरोप। कोतवाली पहुंचे निवेशक। रुपये दोगुणा करने के लालच में हुए ठगी के शिकार। नोएडा व बागपत पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप। आरोपित रुपये नहीं देकर अब काल भी रिसीव नहीं करता है। निवेशकों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि वे आत्महत्या कर लेंगे।

बागपत, जागरण संवाददाता। महज 14 माह में रुपये दोगुणा करने का लालच देकर एक अरब रुपये की ठगी का पाबला बेगमाबाद के एक व्यक्ति पर आरोप लगा है। विभिन्न प्रांतों के दर्जनों निवेशकों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
यूपी के शहरों के युवाओं से ठगी
यूपी के जनपद कानपुर के शिव सागर राजपूत, परवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, महेश, हाथरस के गगन पचौरी, हरियाणा के जनपद अंबाला के विपिन, संदीप, गौरव, दिल्ली के भजनपुरा निवासी नितिन, सतीश व दीपक आदि का आरोप है कि पाबला बेगमाबाद के एक व्यक्ति ने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर एक प्राइवेट कंपनी का संचालन किया।
14 महीने में दो गुना करने का झांसा
आरोपित ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए 14 माह में रकम दोगुणा करने का झांसा दिया था। कंपनी का हेड आफिस नोएडा में है। हजारों लोगों ने करीब दो अरब रुपये जमा किए। कुछ समय बाद रुपये नहीं लौटाए। तगादा करने पर 17 जुलाई तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया। आरोपित व्यक्ति मोबाइल काल रिसीव नहीं कर रहा है। नोएडा पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं की। रविवार को बागपत कोतवाली पुलिस ने शिकायत की।
कोतवाली प्रभारी ने नोएडा की घटना का हवाला देते हुए संबंधित थाना पुलिस से शिकायत करने के लिए बोल दिया है। उधर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि इस संबंध में नोएडा में मुकदमा दर्ज करना चाहिए। आरोपितों की गिरफ्तारी में सहयोग की जरूरत होती है तो पूरा सहयोग किया जाएगा।
निवेशक ने दी आत्महत्या की चेतावनी
पीड़ित गगन पचौरी का आरोप है कि रकम न मिलने तथा पुलिस सुनवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या करने के लिए विवश होगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।