Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP : दिल्ली के प्रसिद्ध अस्पताल के युवा डाक्टर का शव सड़क पर पड़ा मिला, हत्या की आशंका, बागपत पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:48 PM (IST)

    Baghpat News बागपत के बड़ौत में दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के डाक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के हाथ में ड्रिप की सुई लगी थी और शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बड़ौत में डाक्टर के स्वजन से बात करते पुलिस अधिकारी, इंसेट में डा. परवेज का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। बड़ौत शहर के कोताना रोड पर शनिवार सुबह एमबीबीएस, एमडी डाक्टर का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वह दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में तैनात थे और रात स्वजन से बातचीत के दौरान स्वयं को दिल्ली में बताया था। उनके दाएं हाथ पर ड्रिप की सुई लगी हुई मिली है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोताना मार्ग पर शव पड़ा होने की मिली सूचना

    बड़ौत की पट्टी चौधरान के रहने वाले 30 साल के परवेज कई साल से दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में तैनात थे। परवेज ने एमबीबीएस, एमडी की डिग्री कर रखी थी और मौलाना आजाद कैम्पस में रहते थे। शनिवार की सुबह छह बजे पुलिस ने उनके घर सूचना देकर बताया कि परवेज का शव कोताना मार्ग पर कांशीराम कालोनी वाले रास्ते पर पड़ा मिला है, जिसके बाद परवेज के पिता अली मोहम्मद, भतीजा रिजवान, अन्य स्वजन और मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान परवेज के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

    रात के समय हुई थी पिता से बात

    अली मोहम्मद का कहना है कि उनकी रात के समय बेटे से बात हुई थी, परवेज ने उन्हें बताया था कि वह दिल्ली में अपने कमरे पर है, लेकिन सुबह शव बड़ौत में मिलना समझ से बाहर है। माता असगरी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।  

    कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि परवेज का शव सुबह लोगो ने कोताना मार्ग के पास पड़ा देखा था तो सूचना के बाद वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परवेज के दाएं हाथ पर ड्रिप की सुई लगी हुई थी। उनका मोबाइल और बैग से चार हजार रुपये मिले हैं। उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं है। अभी घटना की तहरीर मिली है। जांच शुरू कर दी है।