Bahraich News: शहीद पार्क में एक शख्स ने खुद को लगाई आग, आधे से अधिक झुलसा; खून से लिखा पत्र भी बरामद
यूपी के बहराइच से एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने खुद को इसलिए आग लगा कि क्योंकि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही थी। दरअसल एक व्यक्ति ने कु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहराइच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद पार्क में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह कंबल डालकर आग बुझाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति 60 प्रतिशत झुलस गया है।
सुनवाई न होता देख व्यक्ति ने खुद को लगाई आग
कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन (53) के खिलाफ कुछ लोगों ने केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पुलिस ने फर्जी प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और उसके पत्र पर कोई जांच नहीं की जा रही है।
इसको लेकर बुधवार सुबह शहीद पार्क में बैठ गया। कोई सुनवाई न होता देख दोपहर 12:30 बजे व्यक्ति ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया इसके बाद आग लगा ली।

कंबल और पानी डालकर बुझाई गई आग
आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया कोतवाली नगर की पुलिस पहुंची। सभी ने कंबल और पानी डालकर आग बुझाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोतवाली नगर के बीच में स्थित शहीद पार्क में हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सावन में नाग-नागिन के जोड़े को 'रोमांस' करते देख थमे लोगों के कदम, नजारा कैमरे में कैद करने की मची होड़
इस मामले में कोतवाल का कहना है कि व्यक्ति ने किस कारण आग लगाई है, अभी यह जानकारी नहीं उसकी है। जांच की जारी है। जबकि व्यक्ति ने पहले ही सूचना दे रखी है।
तीन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार
शहीद पार्क में आग लगने वाले कमरुद्दीन ने लाल रंग या खून से पत्र लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि अगर मेरी मौत होती है जैनुल आब्दीन, उनके पुत्र गुलफाम और सद्दाम जिम्मेदार होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।