AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो पर FIR, महाराजा सुहेलदेव पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप
बहराइच में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के खिलाफ महाराजा सुहेलदेव पर विवादित टिप्पणी और बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। हिंदू रक्षा दल के तिलकराम मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष ने सुहेलदेव को लुटेरा बताकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई। जिलाध्यक्ष पर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। महाराजा सुहेलदेव पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में देहात कोतवाली में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बिना परमिशन घर पर कार्यक्रम कराने के मामले में जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है।
हिंदू रक्षा दल के जिला महामंत्री शेखदहीर वैदपुरवा निवासी तिलकराम मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी थी। उल्लेख किया था कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपने बयान में सुहेलदेव को लुटेरा बताया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
उनका आरोप था कि जिस तरीके से बिना परमिशन के पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज बागवान ने अपने घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया, उससे साफ है कि सुनियोजित तरीके से जिले के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि मामले में तिलकराम मिश्र की तहरीर पर प्रदेश व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।