Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या पर बहराइच से प्रयागराज जाने वालों की उमड़ी भीड़, चलाई गईं 50 स्पेशल बसें 

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 02:00 AM (IST)

    मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के माघ मेले में स्नान के लिए बहराइच से श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। पयागपुर और विशेश्वरगंज से तीन विशेष बसों सहित कुल 50 बस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, बहराइच। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा।

    पयागपुर व विशेश्वरगंज में तीन बसों को स्पेशल बुलाकर श्रद्धालु रवाना हुए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए एआरएम खुद कमान संभाले रहे। प्रयागराज के लिए कुल 50 बसें भेजी गई।

    प्रयागराज में एक जनवरी से माघ मेला शुरू है। स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला जारी है। मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु शनिवार को रवाना हुए।

    बहराइच डिपो एआरएम ज्ञानचंद्र ने बताया कि पयागपुर में दो व विशेश्वरगंज में एक बस को स्पेशल भेजा गया। वहां पर ही 30 से अधिक लोगों की संख्या रही। उन्होंने बताया कि कुल 50 बसें प्रयागराज माघ मेले के लिए रवाना की गई।