Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव 2021 में ऐसा क्या हुआ जो निर्वाचन आयोग की भर गई झोली, 4.01 करोड़ का मुनाफा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे 30348 प्रत्याशियों में से कई की जमानत राशि जब्त होगी। सिर्फ़ सात प्रत्याशियों ने ही वापसी के लिए आवेदन किया है जिसके चलते 4.01 करोड़ से ज़्यादा की राशि ज़ब्त होगी। 2026 के पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू हो गया है।

    Hero Image
    निर्वाचन आयोग की भरी झोली, 4.01 करोड़ जमानत राशि हुई जब्त

    जागरण संवाददाता, बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में अलग-अलग पदों पर 30348 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूदे थे। जीते और हारे हुए करीब 40 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत बच गई थी। वह खर्च का ब्योरा देते हुए जमानत राशि वापसी के लिए आवेदन नहीं किए। सिर्फ एक प्रधान समेत कुल सात प्रत्याशियों ने ही आवेदन किया है। ऐसे में 4.01 करोड़ रुपये से अधिक की जमानत राशि जब्त करने की कवायद तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2026 के प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। अभी से ही गांवों में बिगुल बज गया है। वर्ष 2021 में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ था।

    चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित जमानत राशि जमा करना होता है। जीतने वाले प्रत्याशियों के अलावा कुल वैध मतों में 1/5 फीसदी मत से कम पाने वाले प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। इससे अधिक मत प्राप्त करने वालों की जमानत राशि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यालय द्वारा आवेदन करने के बाद वापस किया जाता है।

    जमानत राशि वापस करने के लिए उम्मीदवारों को खर्च का हिसाब देते हुए छह माह के अंदर आवेदन करना होता है। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने 40103500 करोड़ रुपयेे जमानत राशि जमा की थी। ऐसी दशा में अब विभाग जमानत राशि जब्त करने की कवायद में जुट गया है।

    इन पदों पर उतरे थे इनते प्रत्याशी

    पद संख्या प्रत्याशी निर्धारित जमा राशि
    जिला पंचायत सदस्य 63 912 4000
    ग्राम प्रधान 1043 7054 2000
    क्षेत्र पंचायत सदस्य 1580 7455 2000
    ग्राम पंचायत सदस्य 13579 14927 500

     पिछले पंचायत चुनाव में लडने वाले प्रत्याशियों में मात्र सात ने ही जमानत राशि वापस करने के लिए आवेदन किया था। शेष प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। - आरके शुक्ल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं नगरीय निकाय।