Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: योजना की गाइडलाइन में हुआ बड़ा बदलाव, तीन किस्तों में मिलेंगे इतने पैसे

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:49 PM (IST)

    शहरी क्षेत्र के पात्र निवासियों को पक्का घर मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जनवरी से मार्च तक 16673 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से लगभग 3000 पात्र पाए गए हैं। लेखपाल एसडीएम की निगरानी में आवेदनों की जांच कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में आवास योजना का लाभ पाने वाले परिवार अपात्र होंगे।

    Hero Image
    16,673 लोगों ने मांगी पक्की छत, जांच के बाद होंगे पात्र

    जागरण संवाददाता, बहराइच। शहरी इलाके में रहने वाले पात्रों को पक्की छत मुहैया होगी। जनवरी 2025 से मार्च 31 मार्च तक जिला नगरीय विकास अभिकरण के पोर्टल पर 16,673 लोगों आनलाइन आवेदन कर पक्की छत की मांग की है। लेखपाल की जांच में लगभग तीन हजार पात्र मिले हैं। शेष आवेदनों की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।  आवेदनों का सत्यापन संबंधित नगरीय निकाय और तहसील के अधिकारियों से संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। डूडा के पोर्टल पर जनवरी से मार्च तक 16,673 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। इन आवेदनों की जांच लेखपाल द्वारा एसडीएम की देखरेख में की जा रही है।

    अब तक करीब तीन हजार पात्र मिले हैं। प्रत्येक पात्रों के अभिलेख जमाकर उनकी डीपीआर बनाकर जिलास्तर पर स्वीकृत लेकर शासन को भेजी जाएगी। जहां से तीन किस्तों में ढाई लाख की धनराशि पात्रों को मिलेगी।

    20 साल में गांव या शहर में मिला है लाभ तो होंगे अपात्र

    योजना की गाइडलाइन में बदलाव हुआ है। 20 वर्ष के अंदर परिवार के किसी भी सदस्य को ग्रामीण या शहरी आवास का लाभ मिला है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा। आनलाइन व्यवस्था में पोर्टल स्वयं ही ऐसे आवेदन अपात्र की श्रेणी में डाल दे रहा है। इसके अलावा पहले से बने घर में विस्तार के नाम पर लाभ मिलने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।

    निकायवार आए आवेदन

    • नगर पालिका सदर-2,038
    • नगर पालिका नानपारा-1,696
    • जरवल-371
    • रिसिया-920
    • पयागपुर-2,322
    • कैसरगंज-3,474
    • मिहींपुरवा-3,516
    • रूपईडीहा-2,336

    जनवरी से मार्च तक आनलाइन हुए आवेदनों की जांच की जा रही है। जैसा निदेशालय से निर्देश मिला। अब तक तीन हजार पात्र मिले हैं। मार्च के बाद जो आवेदन आ रहे हैं उनकी जांच नवबंर तक होने की उम्मीद है। - कृष्णामुनि पाल, इंचार्ज, सिटी लेवल टेक्निकल सेल।