PM Awas Yojana: योजना की गाइडलाइन में हुआ बड़ा बदलाव, तीन किस्तों में मिलेंगे इतने पैसे
शहरी क्षेत्र के पात्र निवासियों को पक्का घर मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जनवरी से मार्च तक 16673 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से लगभग 3000 पात्र पाए गए हैं। लेखपाल एसडीएम की निगरानी में आवेदनों की जांच कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में आवास योजना का लाभ पाने वाले परिवार अपात्र होंगे।

20 साल में गांव या शहर में मिला है लाभ तो होंगे अपात्र
निकायवार आए आवेदन
-
नगर पालिका सदर-2,038 -
नगर पालिका नानपारा-1,696 -
जरवल-371 -
रिसिया-920 -
पयागपुर-2,322 -
कैसरगंज-3,474 -
मिहींपुरवा-3,516 -
रूपईडीहा-2,336
जनवरी से मार्च तक आनलाइन हुए आवेदनों की जांच की जा रही है। जैसा निदेशालय से निर्देश मिला। अब तक तीन हजार पात्र मिले हैं। मार्च के बाद जो आवेदन आ रहे हैं उनकी जांच नवबंर तक होने की उम्मीद है। - कृष्णामुनि पाल, इंचार्ज, सिटी लेवल टेक्निकल सेल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।