भेड़िये ने 24 घंटे में छह बच्चों को किया घायल, तलाश कर रही टीम ने एक को मारी गोली
एक भेड़िये ने 24 घंटे में छह बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने भेड़िये की तलाश शुरू की और एक को गोली मार दी। नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि इलाके में डर का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है।

भेड़िये ने 24 घंटे में छह बच्चों को किया घायल।
जागरण संवाददाता, बहराइच/गजाधरपुर। कैसरगंज इलाके के मंझारा तौंकली में 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमला कर छह बच्चों को घायल करने वाले भेड़िये की तलाश में जुटी टीमों ने देर शाम एक को उस समय गोली मारी, जब वह हमलावर होने वाला था। गोली लगने के बाद वह कछार में गुम हो गया। वन विभाग की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
मंझारा तौकली इलाके में बीते 24 घंटे के भीतर भेड़िये के हमलों में छह बच्चे घायल हो चुके हैं। इनमें दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया। हमलों के बाद सक्रिय हुई वन विभाग की टीम भेड़िये की तलाश में भटक रही थी।
इस दौरान पुनिया गांव के पास भेड़िया एक युवक पर हमलावर होने की भूमिका में था, तभी मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम में शामिल शूटर ने उसे अपना निशाना बनाया लिया। बताया जा रहा है कि गोली भेड़िये के पैर में लगी। इसके बाद वह मौके से भाग गया।
जानकारी के बाद डीएफओ बहराइच आरएस यादव भी अतिरिक्त वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल भेड़िये की तलाश में वन टीम कछार का इलाका खंगाल रही है।
डीएफओ ने बताया कि देर शाम की घटना होने के चलते इलाके में अंधेरा हो गया है। बावजूद इसके टीम घायल भेड़िये की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।