‘बनारस के अंदर एक बड़ा वाला एटम बम फटेगा’, अजय राय ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर साधा निशाना
बलिया में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस में मतदाताओं की संख्या में अनियमितता है जिसकी जांच होनी चाहिए। अजय राय ने कहा कि चुनाव आयोग ने वेबसाइट बंद करके वोट चोरी करवाई जिससे नरेंद्र मोदी सांसद और फिर प्रधानमंत्री बने। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईमानदारी से काउंटिंग होती तो आईएनडीआईए की सरकार बनती।

जागरण संवाददाता, बलिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर निशाना साधा। कहा कि बनारस के अंदर अभी एक बड़ा वाला एटम बम फटेगा। वह घर-घर इसकी जांच करवा रहे हैं। मकान नंबर का पता ही नहीं है और वहां सैकड़ों मतदाता बना दिए गए।
सात राउंड में वह चुनाव जीत रहे थे, लेकिन आयोग ने एक बजे के बाद वेबसाइट बंद कर दिया। वोट चोरी करवा कर नरेन्द्र मोदी सांसद बने और फिर प्रधानमंत्री बन गए। यहां के डीएम रहे कौशलराज शर्मा को दिल्ली जल आयोग का सीईओ बना दिया गया। आयोग को इसकी जांच करवानी चाहिए।
अजय राय सोमवार को बलिदान दिवस में शामिल होने के लिए बलिया में आए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात वह बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कहा कि अब भी ईमानदारी से काउंटिंग हो जाए तो वह जीत जाएंगे। यदि वोट की चोरी नहीं की गई होती तो आईएनडीआईए की सरकार बनी होती और। चुनाव आयोग ने वोट की चोरी करवाकर चुनाव जीताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।