यूपी के इस हाईवे को बना दिया गया है पार्किंग स्थल, यहां से गुजरे तो लंबा फंसेंगे
बलिया शहर में मुख्य सड़कें पार्किंग स्थल बन गई हैं जिससे डेढ़ लाख लोग जाम से जूझ रहे हैं। रेलवे स्टेशन और चौक जैसे सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों की भीड़ से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। मॉल और रेस्टोरेंट में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग सड़कों पर वाहन खड़े करने को मजबूर हैं जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

जागरण संवाददाता, बलिया। शहर में मुख्य सड़कों पर ही पार्किंग बना दिया गया है। सुबह से शाम तक बाइक और चार पहिया वाहन सड़क पर खड़ी रहती है। इसके चलते डेढ़ लाख लोग जाम से जूझ रहे हैं। रेलवे स्टेशन और चौक से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की भीड़ होने से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
जिम्मेदार नगर पालिका परिषद और अधिकारी मौन साधे हुए हैं। करोड़ों रुपये से बने माल, रेस्टोरेंट एवं होटल में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। शहर के प्रमुख मोहल्लों की स्थिति पर प्रस्तुत करती रिपोर्ट---
शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाकें में शामिल रेलवे स्टेशन नेशन हाइवे पर स्थित है। ऐसे में यहां से रोजाना छोटे- बड़े हजारों वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन सड़क पर दोनों लगे बाइकों के झुंड से नेशनल हाइवे पर जाम के हालात बने रहते हैं।
शहर के स्टेशन- टाउन हाल रोड पर करीब आधा दर्जन बैंक शाखाएं एवं होटल- रेस्टोरेंट आदि है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसी भी बैंक या होटल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में ग्राहकों के सैकड़ों वाहन सड़क पर ही खड़े होते है।
शहर के चौक- स्टेशन रोड पर पिछले दिनों हटाए गए ठेला- खोमचा का स्थान अस्थाई पार्किंग स्थल बन गया है। यहां दुकानदार और ग्राहकों की सैकड़ों बाइकें सड़क के बीचोंबीच खड़ी रहती है। ऐसे में लगभग 40 फंट की सड़क दो भागों में बंटकर सिर्फ दस फुट में सिमट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।