UP Voter List: पंचायत चुनाव से पहले बदलेगी यूपी की वोटर लिस्ट, घर-घर जा रहे हैं बीएलओ
बैरिया में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र मतदाता सूची में संशोधन का कार्य शुरू हो गया है। उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नामों को सही ढंग से दर्ज करें और गलत नामों को ठीक करें। सामूहिक विवाह के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं और अपात्र लाभार्थियों की जांच की मांग की गई है।

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में संशोधन कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी को लेकर उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने गुरुवार को बैरिया तहसील सभागार में संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ से घर-घर जाकर मतदाता सूची में संशोधन करने का निर्देश दिया।
कहा कि अगर मतदाता सूची में किसी का नाम नहीं है तो पूरे पारदर्शी तरीके से संबंधित प्रपत्र भरवा कर उनका नाम दर्ज करें। जिनका नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से दर्ज है उसे ठीक करें। उन्होंने चेताया कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में तहसीलदार मनोज कुमार राय, बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह के लिए आवेदन शीघ्र करें जमा
सामूहिक विवाह के लिए जो पात्र व्यक्ति हैं वह आवेदन यथाशीघ्र जमा करा दें। सामूहिक विवाह नवंबर में प्रस्तावित है। आवेदन जमा करने के बाद जांच प्रक्रिया पूरी करनी होगी। खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा शकील अख्तर अंसारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन होता है जिसमें गरीब असहाय परिवारों के बच्चों की शादियां कराई जाती है। इसके लिए सचिवों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने पंचायत के पात्र व्यक्तियों का चयन कर उनका फार्म भरवाएं।
अपात्र लाभार्थियों की हो जांच
ब्लाक के देवढिया गांव निवासी रितेश सिंह तथा राजेश सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पर गांव में अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास देने की शिकायत किया है। कहा है कि गांव में अपात्र लाभार्थियों से अनुचित लाभ लेकर पात्र बनाया गया है और सूची में नाम दर्ज कराकर आवास के लिए भेज दिया गया है। अपात्र लाभार्थियों की जांच की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।