UP Bijli: बिजली विभाग ने एक साथ 9 जगह मारा छापा, 271 घरों का कटा कनेक्शन; 39 के खिलाफ FIR दर्ज
बलिया में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। 39 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई और 271 घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए क्योंकि उन पर 68.75 लाख रुपये का बिल बकाया था। विभाग ने 4.79 लाख रुपये की वसूली भी की। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए बिजली विभाग ने कई कदम उठाए हैं।

जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बुधवार को जनपद के नौ प्रमुख क्षेत्र नगरा, जाम, सलेमपुर, सिकंदरपुर, मालदा, गौरमदनपुरा, बांसडीह, सेंदुरा और मनियर में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए 39 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई। जांच के दौरान, 68.75 लाख रुपये का बिल बकाया होने के कारण 271 घरों के कनेक्शन काट दिए गए।
इस कार्रवाई के बीच, विभाग ने 4.79 लाख रुपये के बकाया बिल की वसूली भी की। अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अनवरत चलती रहेगी। मीटर से छेड़छाड़ करने और कटियारी के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
विभाग में सुधार के लिए नई पहल
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसमें प्रत्येक फीडर पर एक प्रबंधक नियुक्त किया गया है, जो शत-प्रतिशत बिल बनाना, राजस्व वसूलना और बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा।
अब मीटर पढ़ने वाले कर्मचारी के साथ एक विभागीय कर्मचारी भी रहेगा, इससे गलत बिल बनने की संभावना नहीं रहेगी। दोनों कर्मचारियों की निगरानी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से भी की जाएगी।
उपभोक्ताओं को सही और स्वतः रीडिंग के आधार पर बिल मिले, इसके लिए स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जा रहे हैं। साथ ही बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए हर ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाया जाएगा। उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप के माध्यम से अपनी खपत, बिजली बिल देख और जमा कर सकते हैं।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से समय पर अपना बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी न करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।