ददरी मेला सेल का गठन, एएसपी बनें नोडल अधिकारी
जागरण संवाददाता बलिया ऐतिहासिक ददरी मेला को नंदी ग्राम दीपावली के अगले दिन से शहर के क

जागरण संवाददाता, बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला को नंदी ग्राम दीपावली के अगले दिन से शहर के काशीपुर के पास से शुरू होगा। नगर पालिका परिषद नंदी ग्राम बसाने की योजना को मूर्त रूप दे दिया है। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सुरक्षा को लेकर मेला सेल का गठन किया है। संचालन पुलिस लाइन से किया जाएगा। मेले की सुरक्षा को नोडल अधिकारी एएसपी विजय तिवारी को दिया गया है। मेला के नंदी ग्राम व मीना बाजार में बनने वाले थाने की कमान इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी के साथ एसआई अखिलेश यादव व लाल जी पाल को दी हैं। पुलिस अधीक्षक ददरी मेला सेल का प्रभार एसआई उमाशंकर सिंह को दिया है। इसमें एक हेड व चार सिपाहियों को लगाया गया है। मेला की सुरक्षा के लिए इसी सेल से अन्य जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी, वहीं सीओ सिटी भूषण वर्मा व सदर कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा पूरे मेला क्षेत्र में चक्रमण करते रहेंगे।
--------------
राजीव को मिला सुखपुरा का प्रभार
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा को सुखपुरा थाना की कमान सौंपी है वहीं यहां पर तैनात इंस्पेक्टर विवेक श्रीवास्तव को हटाकर क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।