Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: टैक्स चोरी के मामले में मोबाइल फोन की दो दुकानों पर छापेमारी, तीस लाख का लगा जुर्माना

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:10 PM (IST)

    बलिया में आयकर विभाग ने कर चोरी की शिकायत पर दो मोबाइल फोन की दुकानों पर छापा मारा। जांच में लगभग दो करोड़ रुपये का टर्नओवर मिलने पर दुकानदार पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने बिल और अन्य जरुरी कागजात जब्त कर लिए। यह कार्रवाई आजमगढ़ की विशेष अनुसंधान टीम ने की।

    Hero Image
    टैक्स चोरी के मामले में मोबाइल फोन की दो दुकानों पर छापेमारी, तीस लाख का जुर्माना

    जागरण संवाददाता, बलिया। टैक्स चोरी के मामले में शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को दो मोबाइल फोन की दुकानों पर कार्रवाई की। टैक्स में गड़बड़ी मिलने पर टीम ने 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और जरुरी कागजात साथ लेकर चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के चित्तू पांडेय चौराहा और रामपुर उदयभान में एक ही व्यापारी की दो मोबाइल फोन की दुकानें संचालित है। आयकर विभाग को टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभाग की विशेष अनुसंधान आजमगढ़ की टीम ने दोनों दुकानों के बिल- बाउचर की जांच की।

    आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर निलेश सिंह ने बताया कि जांच में खरीद-बिक्री के आधार पर दुकानदार द्वारा टैक्स कम जमा करने के कोई रिकार्ड नहीं मिले। तहकीकात में करीब दो करोड़ रुपये का टर्न ओवर पाया गया।

    इसके आधार पर दुकानदार पर 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही बिल, बाउचर और स्टाक रजिस्टर का मिलान करने के बाद उसे कब्जा में ले लिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में मैनेजर चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, अनिल कुमार, भानू प्रताप आदि थे।