Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अब एक दिन गैप लेकर चलेंगी सारनाथ और हरिहरनाथ एक्सप्रेस

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 02:18 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने सारनाथ और हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब ये ट्रेनें एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बलिया। अगले ढाई महीने में अप डाउन मिलकर 60 दिन निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस। हरिहर नाथ एक्सप्रेस को भी रेलवे अंतराल पर चला रहा है। जिससे यात्रियों को घोर परेशानी हो रही है।

    यात्री कहते सुने जा रहे हैं कि कोहरे के कारण ट्रेनों को अंतराल देकर चलने का निर्णय लिया गया है, किंतु रेल अधिकारियों को बताना चाहिए कि अभी कोहरा देश के किस कोने में पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि कहीं कोहरा नहीं पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारी अपने तुगलकी फरमान से यात्रियों को परेशान कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप सारनाथ एक्सप्रेस 15159 छपरा दुर्ग आगामी 6 दिसंबर 8 दिसंबर 10 दिसंबर 13 दिसंबर 15 दिसंबर 17 दिसंबर 20 दिसंबर 22 दिसंबर 24 दिसंबर 29 दिसंबर व 31 दिसंबर को छपरा से दुर्गा नहीं रवाना होगी।

    वहीं जनवरी में 3 जनवरी 5 जनवरी 7 जनवरी 10 जनवरी 12 जनवरी 14 जनवरी 17 जनवरी 19 जनवरी 21 जनवरी 24 जनवरी 26 जनवरी 28 जनवरी 31 जनवरी व फरवरी में 2 फरवरी 4 फरवरी 7 फरवरी 9 फरवरी 11 फरवरी व 14 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस दुर्गा के लिए नहीं चलाई जाएगी।

    इसी तरह 15160 डाउन दुर्ग छपरा एक्सप्रेस 7 दिसंबर 9 दिसंबर 11 दिसंबर 14 दिसंबर 16 दिसंबर 18 दिसंबर 21 दिसंबर 23 दिसंबर 25 दिसंबर 28 दिसंबर 30 दिसंबर 1 जनवरी 4 जनवरी 6 जनवरी 8 जनवरी 11 जनवरी 13 जनवरी 15 जनवरी 18 जनवरी 20 जनवरी 22 जनवरी 25 जनवरी 27 जनवरी 29 जनवरी 1 फरवरी 3 फरवरी 5 फरवरी 8 फरवरी 10 फरवरी 12 फरवरी व 15 फरवरी को दुर्ग से छपरा के लिए नहीं चलेगी।

    इसी क्रम में 14523 अप बरौनी अंबाला के बीच चलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस 8 दिसंबर को 11 दिसंबर 15 दिसंबर 18 दिसंबर 22 दिसंबर 25 दिसंबर 29 दिसंबर 1 जनवरी 5 जनवरी 8 जनवरी 12 जनवरी 15 जनवरी 19 जनवरी 22 जनवरी 26 जनवरी 29 जनवरी व फरवरी में 2 फरवरी 5 फरवरी 9 फरवरी 12 फरवरी 16 फरवरी 19 फरवरी 23 फरवरी को बरौनी से अंबाला के लिए नहीं चलेगी।

    इसी क्रम में 14524 डाउन अंबाला बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 6 दिसंबर 9 दिसंबर 13 दिसंबर 16 दिसंबर 20 दिसंबर 23 दिसंबर 27 दिसंबर 30 दिसंबर 3 जनवरी 6 जनवरी 10 जनवरी 13 जनवरी 17 जनवरी 20 जनवरी 24 जनवरी 27 जनवरी 3 फरवरी 7 फरवरी 14 फरवरी 17 फरवरी 21 फरवरी 24 फरवरी को अंबाला से बरौनी के लिए नही प्रस्थान करेगी।

    रेल यात्रियों में आक्रोश

    इन गाड़ियों को गैप देकर चलने पर यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। वही ट्रेनों के निरस्त होने पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर अपना टिकट कैंसिल करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि ऐसा जानबूझ कर परेशान करने की नीयत से रेल के अधिकारी कर रहे हैं।

    वहीं रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि अगले सप्ताह कुछ और ट्रेनों को या तो निरस्त किया जाएगा या गैप देकर चलाने का निर्णय लिया जाएगा। जैसे ही यह सूचना आएगी यात्रियों को बता दिया जाएगा।

    इस संदर्भ में पूछने पर सुरेमनपुर के स्टेशन अधीक्षक पी आर पटेल ने बताया कि ट्रेनों को निरस्त करने या चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड किया करता है। ऊपर से आदेश अभी इन दोनों ट्रेनों के लिए आया है।

    यह भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी पर लगेगी रोक...POS मशीन का आया नया वर्जन, अंगूठा लगाते ही दिख जाएगा सारा रिकॉर्ड