Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लालू के कारनामों का कलंक तेजस्वी पर रहेगा, तब तक राजद की सरकार नहीं बनेगी', भाजपा व‍िधायक केतकी सिंह ने बोला हमला

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 07:38 PM (IST)

    बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू के कारनामों का कलंक तेजस्वी पर जब तक रहेगा तब तक राजद की सरकार बिहार में नहीं बनेगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बलिया। बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू के कारनामों का कलंक तेजस्वी पर जब तक रहेगा तब तक राजद की सरकार बिहार में नहीं बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बुधवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। जिस तरह से बिहार के लोगों में डर का माहौल पैदा किया गया है उसको वहां की जनता अब तक नहीं भूली है। वहां के लोगों की इतनी भी याद्दाश्त कमजोर नहीं है कि वह आपातकाल जैसी स्थिति को भूल जाएं।

    बिहार के लोगों के विश्वास के साथ खेला गया है। यहां तक कि उनकी बहन-बेटियों की आबरू के साथ भी खेला गया है उसे जनता कभी नहीं भूलेगी। राजद के शासनकाल में डर का माहौल जो पैदा किया गया है उसने बिहार को नुकसान पहुंचाया है। दावा किया कि वहां पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।