बलिया में विधायक के सनातन धर्म पर टिप्पणी से आक्रोश, महावीर का झंडा लगाने का विरोध
सिकंदरपुर में विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के सनातन धर्म पर कथित बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। विधायक ने माफी भी मांगी। नगरा में नागपंचमी पर झंडा लगाने को लेकर भी विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस तैनात की गई और दोनों पक्षों को समाधान दिवस पर बुलाया गया।

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया)। सनातन धर्म और कांवड़ यात्रा को लेकर सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है।
मंगलवार को हिंदू रक्षा दल के बैनर तले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विधायक की सदस्यता रद्द करने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विधायक द्वारा सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणी करोड़ों शिव भक्त कांवड़ियों और सनातन धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली है।
ऐसे जनप्रतिनिधि का विधानसभा में बने रहना उचित नहीं है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। हिंदू रक्षा दल के पूर्वांचल प्रभारी पुष्कर राय मोनू के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आकाश तिवारी, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर राय, राजेश राय, सुमंत सिंह, ओमप्रकाश, शिवम, नीरज मिश्रा, दिलीप, रितेश समेत कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे। मौके पर दर्जनों हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन माहौल पूरी तरह से आक्रोशित नजर आया।
नागपंचमी पर महावीर का झंडा लगाने का विरोध
जिले में नगर पंचायत के पंचफेडवा पोखरे के पास सोमवार को मस्जिद के सामने खाली पडी जमीन पर नागपंचमी पर महावीर का झंडा लगाकर पूजन करने पर मुस्लिम पक्ष आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। दोनों पक्षों को समाधान दिवस पर बुलाया गया है। नगर पंचायत नगरा के पंचफेडवा पोखरे के एक किनारे पर मस्जिद और कब्रिस्तान है। यहा पर नागपंचमी पर झंडा लगाकर युवक पूजा करते हैं। जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
मंगलवार की सुबह नागपंचमी पर झंडा गाड़ने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आपत्ति जताई। मौके पर पहुंची पुलिस को सभासद लालबहादुर यादव ने पिछले वर्ष के फोटो व वीडियो दिखाया। मुस्लिम पक्ष के लोग कब्रिस्तान व नमाज पढ़ने की भूमि बता रहे थे। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने कहा कि मौके पर पुलिस के पहुंचने पर झंडा गड़ा हुआ था। मौके पर यथास्थिति बनाने का निर्देश देते हुए पक्षों को थाने बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।