Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balia News : बल‍िया में कांवर यात्रा पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के व‍िवाद‍ित बोल, आक्रोश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    Balia kanwar yatra news बलिया के सिकंदरपुर में विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के विवादित बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। कांवर यात्रा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में पुतला दहन किया गया। सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी के खिलाफ भी प्रदर्शन हुआ व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं।

    Hero Image
    कांवर यात्रा पर विवादित बयान से बवाल पर विधायक, जातिगत टिप्पणी पर सांसद का पुतला दहन।

    जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया)। कांवर यात्रा को लेकर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के विवादित बयान के विरोध में सोमवार को सिकंदरपुर नगर में हिंदू संगठनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन व व्यापारियों ने भी विरोध में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही नगर के किला पोखरा स्थित बाबा अद्भुत नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकत्रित होने लगे। जयकारों के साथ विरोध स्वरूप जुलूस निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचा। वहां विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर नारेबाजी की गई।

    सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी का भी फूंका गया पुतला

    इसी जुलूस में बड़ी संख्या में तेली समाज के लोग भी शामिल हुए। इन लोगों ने 71-सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी का भी पुतला दहन किया। आरोप है कि सांसद ने सोशल मीडिया पर तेली बिरादरी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिससे समाज में भारी रोष व्याप्त है।

    प्रदर्शनकारियों ने चेताया

    इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेताया कि जातीय भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को बख्शा नहीं जाएगा । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का बयान केवल कांवड़ यात्रा पर नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म और उसके अनुयायियों की आस्था पर हमला है। वहीं, सांसद के कथित बयान को लेकर भी आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल धर्म नहीं, बल्कि जातीय सम्मान का भी प्रश्न है।

    खेद प्रकाश होने तक आंदोलन जारी

    प्रदर्शनकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि जब तक यह खेद सार्वजनिक मंच से नहीं आता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नगर के अधिकांश व्यापारियों ने विरोध का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और संवेदनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती रही। प्रदर्शन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। विधायक और सांसद, दोनों के बयानों को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। भाजपा नेताओं ने विधायक के बयान को जनभावनाओं के खिलाफ बताया, तो वहीं तेली समाज से जुड़े संगठनों ने सांसद के कथित बयान को अपमानजनक करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

    भाजपा के लोगों में रोष

    इस दौरान भाजपा महामंत्री प्रयाग चौहान, भाजपा सिकंदरपुर मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक प्रतीक राय, डॉ उमेश चंद, विजय जायसवाल, अनूप जायसवाल, नायाब सोनी, दिनेश सोनी, पुष्कर राय मोनू, लालबचन शर्मा, धर्मेंद्र पांडे, भीम गुप्ता, सुनील गुप्ता, जितेंद्र सोनी, बबीता कनौजिया, प्रमोद गुप्ता, मोहन गुप्ता, अमित साहू, रमेश गुप्ता, मनोज मोदनवाल, रविंदर वर्मा, जितेंद्र सोनी, चंदन सोनी, अमृतराज, सत्यम गुप्ता, विनय जायसवाल, अशोक जायसवाल, अवधेश सिंह, मौजूद रहे।

    विधायक ने जताया खेद, पर आंदोलन जारी

    रविवार को विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने प्रेस वार्ता कर अपने बयान पर खेद प्रकट किया था। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों से यदि किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं हृदय से क्षमा चाहता हूं। मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।”