Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया को हथियार बना निर्मला संवार रहीं जिदगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:54 PM (IST)

    महिलाओं की जिदगी में लज्जत बढ़ाएगा पापड़ महिलाओं के प्रयास को एनआरएलएम ने सराहा

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया को हथियार बना निर्मला संवार रहीं जिदगी

    बलरामपुर: कहते हैं सीखने का जज्बा हो तो तिनका भी सहारा बन जाता है। पचपेड़वा की बंजरिया निवासिनी निर्मला मुंबई में पली बढ़ीं। वहीं, जीएनएम का कोर्स कर उन्होंने मरीजों की सेवा का लक्ष्य चुना था, लेकिन किस्मत में कुछ और था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला की शादी यहां के रिकू चौधरी से हुई जो 2018 में उन्हें यहां ले आए। ससुराल में निर्मला ने घरेलू महिलाओं की गरीबी देखी तो उसने अपना मकसद बदल दिया। उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए रेनू, राजकुमारी, चमेली, नीलम समेत 12 महिलाओं का समूह बनाया। वह सभी के साथ रोजगार शुरू करना चाह ही रहीं थीं कि लाकडाउन लग गया।

    न कोई प्रशिक्षण हासिल था और न ही कोई राह दिखाने वाला, लेकिन हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बिजनेस आइडिया तलाशा। पापड़ बनाकर बेचना उसे सरल लगा। कारण घर में ही पापड़ बनाने का सामान आसानी से मिल सकता था। आयोजनों में बिक्री भी आसानी से होने की उम्मीद थी। मगर प्रशिक्षण न मिलने का रोड़ा अब भी था। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया। वीडियो देख देखकर सीख रहीं निर्मला धीरे-धीरे पापड़ बनाने में पारंगत हो गई, जिसे सभी सराहने भी लगे।

    निर्मला ने बताया कि छह किग्रा उड़द व मूंग का पापड़ तैयार हो चुका है। चार किग्रा बनाया जा रहा है। एक किग्रा पापड़ में 120 रुपये खर्च होते हैं, जो 300 रुपये में बिक जाता है। अधिक मुनाफा मिलने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है।

    भोजन का बढ़ रहा स्वाद, महिलाओं को मिला रोजगार:

    निर्मला के पापड़ की चर्चा एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के जिला प्रबंधक अखिलेश मौर्य तक पहुंची। उन्होंने इसका स्वाद अधिकारियों को भी चखाया। पसंद आने के बाद अब इसकी गुणवत्ता और सुधारने व पूरे जिले में बिक्री की तैयारी हो रही है। एनआरएलएम जिला प्रबंधक अनिमेष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पापड़ बनाने, वजन व पैकिंग मशीन खरीदने के लिए महिलाओं को एक लाख दस हजार रुपये दिए जाएंगे। यह पापड़ सभी ब्लाकों में प्रेरणा कैंटीन में खिलाया जाएगा। खुले बाजार व आनलाइन बिक्री की भी तैयारी चल रही है।