Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balrampur News: आजादी की लड़ाई से राम मंदिर आंदोलन तक, गोरक्षपीठ का योगदान अविस्मरणीय

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    Balrampur News | बलरामपुर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ योगी और महंत अवैद्यनाथ योगी की श्रद्धांजलि सभा में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने सनातन धर्म के लिए गोरक्षपीठ के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजय नाथ ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू समाज को एकजुट करने और राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई।

    Hero Image
    सनातन पर जब जब भी आंच आई गोरक्षपीठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। सनातन पर जब जब आंच आई तब तब गोरक्षपीठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी के समय अंग्रेजों से लोहा लेने में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ योगी की महती भूमिका रही।

    यह बात विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ योगी व ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ नाथ योगी के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही।

    कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने सनातन की जागृति को लेकर हिंदू समाज को एकजुट करने को लेकर छुआछूत मिटाने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका रही।

    मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महंत श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की बुनियाद रहे हैं। देश ही नहीं वरन विदेश में भी हिंदुत्व का अलख जगाया। बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, चिकित्साधीक्षक सीएचसी डा. विकल्प मिश्र व बृजेश पांडेय ने श्रद्धांजलि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय प्रधानाचार्य डा. डीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में सुजीत शुक्ल, बीना पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर प्रसाद मिश्र, हेमलता सिंह, आकांक्षा सिंह व अनीता गुप्ता मौजूद रही।