Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहब्बत में जान दे बैठे प्रेमी युगल, पहले किशोर प्रेमी ट्रेन से कूदा फिर किशोरी प्रेमिका

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    बांदा में मोहब्बत में किशोर और किशोरी ने जान दे दी। प्रेम-प्रसंग को लेकर दोनों लापता हो गए थे। ललितपुर जनपद में दोनों से ट्रेन से कूदकर जान दे दी। किशोरी का भाभी के भाई के साथ प्रेम संबंध था। मोबाइल व आधार कार्ड के जरिए दोनों की शिनाख्त हो सकी है।

    Hero Image
    प्रेम-प्रसंग को लेकर लापता प्रेमी युगल ने जान दी।

    संवाद सहयोगी, जागरण अतर्रा(बांदा)। घर से स्कूल पढ़ने गई किशोरी प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी पारिवारिक भाभी के भाई के साथ लापता हो गई। 24 घंटे के बाद लापता किशोरी व उसके प्रेमी के शव ललितपुर जनपद के गल्ला मंडी चौकी के पास की रेलवे पटरी पर पड़े मिले। ललितपुर पुलिस ने बरामद मोबाइल व आधार कार्ड आदि कागजात से शव की शिनाख्त कराई। बाद में दोनों के स्वजन व यहां की स्थानीय पुलिस को फोन से घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन ललितपुर को रवाना हो गए। पुलिस प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों के चलती ट्रेन से कूदकर खुदकुशी करना बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 की छात्रा थी। गुरुवार सुबह वह पिता से बीस रुपये लेकर स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम होने तक जब छात्रा घर नही लौटी। तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। और जानकारी मिलने पर उसके रिश्ते के आरोपित 22 वर्षीय भाई मध्यप्रदेश छतरपुर जनपद के एक गांव निवासी के विरुद्ध बहला- फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का देर रात मुकदमा दर्ज कराया। इससे स्वजन व पुलिस खोजबीन में जुटी गए।

    शुक्रवार सुबह करीब सात बजे ललितपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस व स्वजन को छात्रा व उसके रिश्ते के भाई के शव गल्ला मंडी चौकी के पास गुजरी रेलवे लाइन पटरी पर पड़े होने की जानकारी दी। ललितपुर पुलिस ने दोनों की शिनाख्त मोबाइल व कागजात से की। पुलिस प्रारंभिक जांच में दोनों को प्रेमी युगल मान रही है। जो घर से भागकर आए थे।

    सूचना पर छात्रा के पिता सहित परिवार के छह सदस्य निजी वाहन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहीं छात्रा के गांव में कोतवाली प्रभारी ऋषि देव सिंह व महुटा चौकी प्रभारी रमेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्वजन से घटना के बारे में बात की। जिसमें दिवंगत हुई किशोरी के बाबा राममनोहर ने बताया कि गुरुवार को शिवानी कालेज जाने के लिए घर से निकली थी।

    थाना प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर देर रात युवक के विरुद्ध किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। सुबह ललितपुर पुलिस ने दोनों के शव बरामद करने की सूचना दी। जानकारी के अनुसार दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की है। पहले युवक ने ट्रेन से छलांग लगाई। उसके बाद किशोरी ने भी चलती ट्रेन से कूद आत्महत्या कर ली है।

    सामाजिक दीवार न टूटी तो जान देने का लिया फैसला 

    प्यार में नाकाम एक युवक और किशोरी ने शुक्रवार सुबह दैलवारा-ललितपुर रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी। जब उनके शव मिले और पहचान हुई, तो प्रेम-प्रसंग की एक दुखद कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। पता चला कि सामाजिक रिश्तों की दीवार के कारण ये दोनों एक नहीं हो सकते थे। सुबह ललितपुर के दैलवारा-ललितपुर ट्रैक पर दो शव मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फील्ड यूनिट ने शवों को कब्जे में लिया। 

    पहचान पत्रों से मृतकों की पहचान बांदा और छतरपुर के निवासी के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी के चाचा की शादी किशोर के परिवार में हुई थी, जिससे दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। लगभग दो साल पहले किशोर के परिवार में एक शादी के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी, और वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। यह दुखद प्रेम कहानी एक ऐसे मोड़ पर आ गई थी, जहां उनके रिश्ते का सामाजिक स्वीकार्य होना असम्भव था। यह बन्धन ही उनके प्यार में सबसे बड़ी बाधा बन गया था। इसी सामाजिक दीवार को तोड़ न पाने के कारण, दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और ट्रेन से भाग निकले। पुलिस के अनुसार, दोनों ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

    किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटी। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया था, जिस पर अक्सर बात करती थी। किशोर के चाचा ने बताया कि किशोर दूसरे राज्य में काम करता था, और उसकी मां दूसरे राज्य में मजदूरी करती है। इस दुखद घटना ने दोनों परिवारों को गहरा सदमा दिया है।

    कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला पाया गया है, फिर भी घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।  

    कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर।

    comedy show banner