UP: बांदा में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, दहल उठा पूरा इलाका
Banda Murder Case एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर आग की तरह पूरा इलाके में फैल गई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना ...और पढ़ें

बांदा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। बाबा दादी और नाती समेत चाची के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। वहीं चार लोगों की हत्या से आसपास के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।
इनकी हुई हत्या
70 वर्षीय चुन्नू पुत्र गंगा, 68 वर्षीय कैलाशिय पत्नी चुन्नू, चुन्नू पुत्र गंगा 70 वर्ष, 76 वर्षीय तिजनिया पत्नी झंडू, आठ वर्षीय प्रियांशु पुत्र बालेंद्र की हत्या हुई है। बालेंद्र अपनी बहन के घर गया था, ग्रामीणों ने उसको सूचना देकर बुलाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
मौके से जानकारी जुटाई जा रही है। अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।