Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:42 PM (IST)
अतर्रा में पीएफ की धनराशि न मिलने से परेशान सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार दिनेश नामक यह सफाई कर्मी आधार कार्ड में गड़बड़ी के कारण पीएफ का पैसा नहीं निकाल पा रहा था जिससे वह तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी,अतर्रा । पीएफ की धनराशि न मिलने से परेशान सफाई कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पति को फंदे से लटका देखकर पत्नी ने शोर मचाया। इससे स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। स्वजन का आरोप है कि पीएफ की धनराशि न मिलने से उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैंक नहीं दे रहा था पैसे
बरेहंडा गांव निवासी बुड़कावन के 38 वर्षीय पुत्र दिनेश ने बीती बुधवार रात घर के बरामदे में छत में लगे छल्ले से साड़ी का फंदा लगा लिया। गुरुवार सुबह स्वजन को वह फंदे से लटका मिला। दिवंगत हुए सफाई कर्मी के साले अमित ने बताया कि बहनोई दिनेश कस्बे के नगर पालिका में 2016 से संविदा सफाई कर्मी थे। उनके आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि में गड़बड़ी होने के कारण बैंक वेतन से होने वाली पीएफ कटौती का पैसा नहीं दे रहा था। जिसके कारण वह तनाव में रहता था।
वह काफी दिनों से परेशान था। पत्नी अंजलि ने बताया कि कल शाम को पति काम कर घर वापस लौटने के बाद बहुत तनाव में थे। रात्रि दो बजे तक चहल कदमी करते रहे। काफी समझाने के बाद सोने चले गए और कब कमरे से बाहर निकल दरवाजे की कुंडी लगाकर फंदा लगा लिया। इसकी जानकारी नहीं हुई। घटना से स्वजन बेहाल हैं। प्रशिक्षु सीओ पीयूष पांडेय का कहना है कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में पत्नी से विवाद के चलते सफाईकर्मी ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।