बांदा में घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या, चोरों पर शक
बांदा के सिंघन कलां गांव में 80 वर्षीय रामा कुशवाहा की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। वह अपने घर के बाहर सो रही थीं। उनके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। परिजनों ने चोरी की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी जागरण, पैलानी(बांदा)। रिहायशी मकान के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रही बीमार वृद्धा की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। वृद्धा के चेहरे व गले में जख्म मिलने के साथ गले में काला निशान मिला है। इससे पहले गला दबाने के प्रयास की भी आशंका लग रही है। चोरों पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना से क्षेत्र में जहां सनसनी फैली है। वहीं स्वजन चोरों की ओर से भी उनको मारने का कयास लगा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें सुरागरसी कर रही हैं।
सिंधन कला गांव के कुशवाहा मुहल्ले में सोमवार रात घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहीं 80 वर्षीय रामा पत्नी गयाप्रसाद कुशवाहा की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गले व चेहरे पर हमला कर हत्या कर दी। घटना के समय उनके पति गया प्रसाद कुशवाहा पास ही स्थित दूसरे घर में सो रहे थे। मंगलवार सुबह दिवंगत के बड़े बेटे सीताराम ने मौके पर जाकर देखा तो वह चारपाई में लहूलुहान पड़ी मिलीं। उसने अन्य स्वजन को सूचना दी। इससे घटनास्थल में स्वजन व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सीओ सदर राजवीर सिंह व पैलानी थाना निरीक्षक सुखराम सिंह ने घटनास्थल की जांच की। स्वजन ने बताया कि रामा के छह पुत्र सीताराम , तुलसीराम ,फूला ,सियाराम , रामचंद्र , श्यामसुंदर व एक बेटी उमा है। बेटी की शादी हमीरपुर जिले के खंडेह में हो चुकी है। पति गया प्रसाद कुशवाहा के पास केवल सात बीघे जमीन है गांव में किसी से भी कोई बुराई रंजिश नहीं थी।
उनके पुत्रों ने बताया की एक दिन पहले गांव में चोर आए हुए थे । जिसमें उनकी मां रामा ने उन्हें आवाज लगाई थी। पुत्रों का मानना है कि शायद अज्ञात चोरों ने ही घटना को अंजाम दिया हो। वृद्धा के बड़े पुत्र रामचंद्र ने थाना पैलानी में तहरीर देते हुए घटना की सूचना दी। पुलिस को घटनास्थल की जांच में चारपाई के पास पड़े फावड़े के लकड़ी के डंडे में लगे खून के निशान मिले हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
पुलिस का मानना है कि हत्या में चाकू या हंसिया इस्तेमाल की गई है। साथ ही आसपास फैले खून की बूंदों को भी साक्ष्य के लिए एकत्र किया गया है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही घटना का राजफाश करते हुए हत्यारों को जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।