Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी-प्रेमिका ने साथ जीने मरने की खाई थीं कसमें, एक साथ हुए जुदा; अलग-अलग बिरादरी के होने से नहीं हो सके एक

    By sujit dixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 12:11 AM (IST)

    प्रेमी युगल के प्यार के बीच बिरादरी आड़े आ गई। अलग-अलग बिरादरी के होने से दोनों एक नहीं हो पाए। बिछड़ने के डर से दोनों ने साथ जीने मरने की कसम टूटते देखा तो ट्रेन से कटकर एक साथ जुदा हो गए।

    Hero Image
    प्रेमी-प्रेमिका ने साथ जीने मरने की खाई थीं कसमें, एक साथ हुए जुदा

    बांदा, जागरण टीम: प्रेमी युगल के प्यार के बीच बिरादरी आड़े आ गई। अलग-अलग बिरादरी के होने से दोनों एक नहीं हो पाए। बिछड़ने के डर से दोनों ने साथ जीने मरने की कसम टूटते देखा तो ट्रेन से कटकर एक साथ जुदा हो गए। पूरे दिन क्षेत्र में दोनों की मौत की चर्चा होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरवां के छिबाँव गांव के जिस युवक राकेश का उसकी प्रेमिका के साथ गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नंदना गांव में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला था। वह वाल्मीकि बिरादरी का था, जबकि उसकी प्रेमिका वर्मा थी। 

    गांव के चर्चा रही कि दोनों ने आपस में प्रेम करते समय बिरादरी की बात नहीं सोची थी, लेकिन बाद में जब उनके स्वजन को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। 

    यही वजह है कि प्रेमिका के स्वजन ने ढाई माह पहले पता चलने पर उसे डांटा व समझाया था, लेकिन उन दोनों ने तो एक दूसरे से अटूट प्रेम किया था। यही वजह रही कि अपनी साथ जीने-मरने की कसम उन्होंने एक साथ जान देकर पूरी की है। हालांकि, घटना वास्तविक असलियत क्या है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    आठ माह में तीन जोड़ों ने मौत को लगाया गले

    मानिकपुर बांदा रेलखंड के नंदना गांव में कटे मिले प्रेमी युगल के पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह आठ माह के अंदर दो प्रेमी युगल और परिवार व समाज के भय से आत्मघाती कदम उठा चुके हैं।

    बीते तीन सितंबर 2022 को गिरवां के ग्राम तिंदुही निवासी 20 वर्षीय अशोक यादव व 18 वर्षीय सरिता ने भी एक दूसरे का साथ पूरा होते न देख ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। एक जनवरी 2023 को सिविल लाइंस निवासी 22 वर्षीय सुशील समदरिया व पचास मीटर दूर की रहने वाली चिमनी पुरवा निवासी उसकी नाबालिग प्रेमिका ने घर से चुपके से निकल कर भोला यादव पुरवा के पास बबूल के पेड़ पर फंदे से लटक जान दे दी थी। शनिवार को प्रेमी युगल के खुदकुशी करने का अब यह तीसरा मामला है।

    शहनाई की जगह घर में छाया मातम

    प्रेमिका की 22 जून को शादी होने से घर में तैयारी चल रही थीं। परिवार व रिश्तेदारी के लिए एक माह से भी कम समय बचने से खुश थे, जिस घर में शहनाई व मंगल गीत सुनाई पड़ने थे। प्रेमी युगल की खुदकुशी के बाद अब वहां मातम छाया है। शादी की खुशियां व तैयारी धरी की धरी रह गई हैं।