Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: बारिश से धान की फसल हुई बर्बाद, किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या; पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    बांदा के कोर्रा खुर्द गांव में बारिश से धान की फसल बर्बाद होने पर गुलाब पटेल नामक एक किसान ने आत्महत्या कर ली। चार बीघे जमीन के मालिक गुलाब फसल खराब होने से परेशान थे क्योंकि खेती ही उनकी आय का मुख्य स्रोत थी। घटना से गांव में मातम है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

    Hero Image
    बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बांदा। बीते दिनों लगातार हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रा खुर्द गांव में धान की फसल चौपट होने से परेशान किसान ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के 40 वर्षीय गुलाब पटेल चार बीघे जमीन के मालिक था और तीन बीघे जमीन बटाई पर लेकर खेती किया करता था। पत्नी शिवदेवी ने बताया कि 18 अगस्त को हुई भारी बारिश के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई थी। धान के पौधों में पानी भर जाने फसल सड़ गई थी। खेती ही परिवार की आय का प्रमुख साधन होने से वह लगातार चिंता में डूबे रहते थे।

    पत्नी के अनुसार, फसल खराब होने के बाद उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ गया था और छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते थे। गांव के पूर्व प्रधान पवन पटेल ने बताया कि फसल खराब होने की मायूसी गुलाब पर इतनी हावी हो गई कि उन्होंने गुरुवार की रात अपने घर में पंखे के छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गुलाब पटेल के दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

    किसानों का कहना है कि यदि समय रहते फसल नुकसान पर राहत और मुआवजे की व्यवस्था होती तो शायद गुलाब जैसी नौबत न आती। लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की स्थिति बेहद दयनीय होती जा रही है। बिसंडा थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की गई है। जांच फसल बर्बाद होने की बात गलत पाई गई है। शराब पीकर पत्नी से हुए विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप, वीडियो देख मालिक के उड़े होश